Connect with us

Trending

पांचो बेटियों ने मिलकर 90 साल के बुजुर्ग पिता का 75 साल की महिला के साथ कराया निकाह

ezgif.com gif maker 2022 07 07T134451.681

मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होते आपने तो सुना ही होगा मगर कुछ मोहब्बत सारी हाडे पार कर देता है अगर बात करे अकेलेपन का अहसास की तो वो इंसान का जीवन बेहद मुश्किल बना देता है फिर चाहे उम्र कुछ भी हो

अगर आपको एक सही जोड़ा या जीवन साथी मिल जाये तो जीवन बहुत ही आसान हो जाता है आइये हम आपको बताते है उम्र के आखिरी पड़ाव पर जिंदगी गुजार रहे 90 साल के बुजुर्ग ने 75 वर्षीय महिला से निकाह रचा कर अलग ही कारनामा कर दिया बुजुर्ग दूल्हा शफी अहमद को उनके निकाह की चर्चा पुरे क्षेत्र सब अब भारत में हो रही है

Advertisement

यूपी के जनपद रामपुर के भोट थाना क्षेत्र ग्राम नरखेड़ी निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग शफी अहमद पांच बेटियों के पिता हैं उनकी पत्नी का कई साल पहले इन्तेकाल हो चुका वह गांव में ही परचून की दुकान चलाकर उम्र के आखिरी पड़ाव पर अपना वक्त काट रहे हैं

पांचो बेटीयो का निकाह पिता ने बखूबी ढंग से अंजाम दिया सभी बेटियों के जाने के बाद पिता बहुत अकेले से होगये थे तो सभी बेटियों ने मिलकर अपने पिता का दुबारा से निकाह करने की थान ली और फिर बुजुर्ग की जिंदगी में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी और उनका निकाह सबकी सहमति से एक 75 साल की महिला के साथ करा दिया गया निकाह के बाद जहां दोनों दंपत्ति खुश हैं तो वही पूरा परिवार भी खुश है

rampur wedding 2

90 साल के दूल्हे शफी अहमद ने बताया क‍ि ये शादी हिफाजत के ल‍िए की है बेटियां पांच हैं, सब की शादी कर दी है सब अपने-अपने घर पर हैं, बेटियां और उनके बेटे, सब खुश हैं अब उन्हें क्या पता चल रहा है क‍ि यहां क्या हो रहा है  हर बातों को देखने के बाद और अपने जीवन की परेशानी की वजह से शादी की है दुल्हन अच्छी है

Advertisement

75 साल की दुल्हन आयशा ने कहा क‍ि शादी की वजह ये थी कि मेरा इस उम्र में कोई मदद करने वाला न था  खाने-पीने और घूमने की परेशानी थी तो इसकी वजह से शादी कर ली घर भी टूटा-फूटा है नवासी भी है और बेटी भी है

 

गांव के प्रधान गुड्डू हसन ने कहा क‍ि इन्होंने निकाह कर लिया जो गांव में चर्चा का विषय है, बहुत अच्छा काम किया है गांव में बड़ी खुशियां हैं, माहौल अच्छा है इनको देख कर एक जज्बा पैदा हुआ बहुत बढ़िया फैसला लिया पूरा गांव खुश है बाहर से भी लोग आ रहे हैं इन्हें देखने के लिए क‍ि इन्होंने निकाह किया है

Advertisement