मोहब्बत की कोई उम्र नहीं होते आपने तो सुना ही होगा मगर कुछ मोहब्बत सारी हाडे पार कर देता है अगर बात करे अकेलेपन का अहसास की तो वो इंसान का जीवन बेहद मुश्किल बना देता है फिर चाहे उम्र कुछ भी हो
अगर आपको एक सही जोड़ा या जीवन साथी मिल जाये तो जीवन बहुत ही आसान हो जाता है आइये हम आपको बताते है उम्र के आखिरी पड़ाव पर जिंदगी गुजार रहे 90 साल के बुजुर्ग ने 75 वर्षीय महिला से निकाह रचा कर अलग ही कारनामा कर दिया बुजुर्ग दूल्हा शफी अहमद को उनके निकाह की चर्चा पुरे क्षेत्र सब अब भारत में हो रही है
यूपी के जनपद रामपुर के भोट थाना क्षेत्र ग्राम नरखेड़ी निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग शफी अहमद पांच बेटियों के पिता हैं उनकी पत्नी का कई साल पहले इन्तेकाल हो चुका वह गांव में ही परचून की दुकान चलाकर उम्र के आखिरी पड़ाव पर अपना वक्त काट रहे हैं
पांचो बेटीयो का निकाह पिता ने बखूबी ढंग से अंजाम दिया सभी बेटियों के जाने के बाद पिता बहुत अकेले से होगये थे तो सभी बेटियों ने मिलकर अपने पिता का दुबारा से निकाह करने की थान ली और फिर बुजुर्ग की जिंदगी में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी और उनका निकाह सबकी सहमति से एक 75 साल की महिला के साथ करा दिया गया निकाह के बाद जहां दोनों दंपत्ति खुश हैं तो वही पूरा परिवार भी खुश है
90 साल के दूल्हे शफी अहमद ने बताया कि ये शादी हिफाजत के लिए की है बेटियां पांच हैं, सब की शादी कर दी है सब अपने-अपने घर पर हैं, बेटियां और उनके बेटे, सब खुश हैं अब उन्हें क्या पता चल रहा है कि यहां क्या हो रहा है हर बातों को देखने के बाद और अपने जीवन की परेशानी की वजह से शादी की है दुल्हन अच्छी है
75 साल की दुल्हन आयशा ने कहा कि शादी की वजह ये थी कि मेरा इस उम्र में कोई मदद करने वाला न था खाने-पीने और घूमने की परेशानी थी तो इसकी वजह से शादी कर ली घर भी टूटा-फूटा है नवासी भी है और बेटी भी है
गांव के प्रधान गुड्डू हसन ने कहा कि इन्होंने निकाह कर लिया जो गांव में चर्चा का विषय है, बहुत अच्छा काम किया है गांव में बड़ी खुशियां हैं, माहौल अच्छा है इनको देख कर एक जज्बा पैदा हुआ बहुत बढ़िया फैसला लिया पूरा गांव खुश है बाहर से भी लोग आ रहे हैं इन्हें देखने के लिए कि इन्होंने निकाह किया है