Connect with us

Trending

सऊदी अरब का मशहूर खजूर भारत में ऊगा रहा 10 वी पास किसान ,कर रहा हर साल 3 करोड़ की कमाई

Facebook Ad 1200x628 px 2022 08 05T190713.975

खाने के चीजों की अगर बात की जाये तो मेवा उन खाद्य पदार्थ में आता है जिनका सेवन जितना ही लाभ दायक है उतना ही उसकी खरीद महंगी जैसे कि अखरोट-अंजीर महंगे मेवों में से एक है किन्तु हाल के खबरों में राजस्थान के मारवाड़ इलाके के जालोर में सबसे महंगे खजूर की खेती की जा रही है।khajoors

जानिए उस किसान का नाम जो कमा रहे हैं 3 करोड़

पहले के समय में बारिश के समय ही खेती होती थी लेकिन 2008 में नर्मदा नहर आने के बाद इस इलाके में दूसरी फसलें भी होने लगीं। किन्तु समय के साथ चीजे हमेशा से बदलती आयी है और खेती में भी नए नए इनोवेशन देखने को मिले है जिसका जिन्दा उदाहरण है ऐसे ही एक किसान हैं जो की दाता गांव के रहने वाले जिनका नाम केहरा राम है. 10वीं पास किसान केहराराम ने 4 हेक्टेयर में सऊदी और साउथ अफ्रीका के सबसे महंगे खजूर मेडजूल और बरी की खेती शुरू की।

Advertisement

syuty

गुजरात में खजूर के खेती की जानकारी ली

आपको बता दे दो साल की कड़ी म्हणत के बाद धीमे धीमे पेड़ो में फल आने शुरू होगये और अब सालाना कमाई 3 करोड़ रुपए है. केहराराम ने बताया कि साल 2012 में उन्हें ये आईडिया आया था. मैं 2012 में गुजरात गया और खजूर के खेती की जानकारी ली। वहां इजराइली तकनीक पर मेडजूल खजूर की खेती की जा रही है। इसलिए मैंने भी मेडजूल की खेती करने का निर्णय लिया।

इन 12 ज़िलों में पैदा हो रहा सऊदी अरब का खजूर

Advertisement

khajoor

किसान कोहराराम ने पौधे ऑर्डर किए और ढाई साल बाद इसकी सप्लाई होने पर इसकी खेती शुरू की. और क्या फाई इसके बाद खजूर की इस किस्म को ऑर्गेनिक तरीके से तैयार किया जाता है. खजूर की यह किस्म राज्य के 12 जिलों जालोर, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, सिरोही, श्रीगंगानगर, जोधपुर, हनुमानगढ़, नागौर, पाली, बीकानेर व झुंझुनूं में पैदा हो रही है।

Advertisement