ऐसे तो सऊदी अपने अनोखे काम के लिए इतने मशहूर है जिसके बारे में बताने की कोई अलग सेजरूरत नहीं है ऐसा ही हाल में एक खबर बहुत तेज़ी से लोगो के जेहन में घर बना रही है जिसमे सऊदी महिला जिनका नाम हादी अल-ओताबी ने सऊदी अरब में बिल्लियों के लिए पहला पांच सितारा होटल बनाया है
न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर बिल्लियों के लिए खोला गया यह होटल असामान्य रूप से लोकप्रिय हो गई है। और सोशल मेदे पर जगह इस होटल की ही चर्चा है
जब यह बात स्थानीय लोगो के पास पहुंचा की एक ऐसा होटल खुला है जो की बिल्लियों के लिए है तो उसे देखने अपने बिल्लियों के साथ लोग होटल पहुंचने लगे
आपको बता दे की हादी अल ओताबी बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री धारक हैं। उनका कहना है कि उन्हें बचपन से ही बिल्लियों से प्यार है। और 20 साल से बिल्लियों के बारे में जानकारी और अध्ययन कर रही हूं। मैं उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने पर फोकस करती हु
जब ऊनसे यह पूछा गया की आपके मन में ये बिल्लियों के लिए होटल खोलने का विचार कैसे आया तो उन्होंने बताया की मुझसे पहले भी कई बार लोगो ने ऐसा होटल खोलने का प्रयास किया है
‘कई लोगों ने इसका अनुभव किया है लेकिन सभी प्रयास व्यक्तिगत रहते हैं। किसी को एअसे बिल्लियों का होटल का लाइसेंस नहीं मिला।’
हुदी अल-ओताबी ने कहा कि दो साल पहले मैं कृषि, पर्यावरण और जल मंत्रालय के पास गयी थी
और इसके लिए अपनी इच्छा व्यक्त की थी। और २ साल की मेहनत और प्रयास के बाद उन्हें लाइसेंस मिल गया और फिर क्या उनके सपने को पंख सा लग गया
‘बिल्ली होटल के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आसान काम नहीं था। इसके लिए मुझे मन लगाकर पढ़ाई करनी पड़ी। मैंने यूके और यूएसए से दो डिप्लोमा किए।’
सिर्फ इसके लिए हादी अल-ओताबी ने कहा कि बिल्ली होटल का एक वर्ग बिल्ली मालिकों को समर्पित है।
बिल्ली के मालिक यात्रा करते हैं या अपने परिवार में कोई आपात स्थिति होती है या कभी-कभी खुद को अपनी बिल्लियों को समायोजित करने में असमर्थ पाते हैं,
इसलिए उन्हें एक बिल्ली होटल सेवा प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में उनका होटल बिल्लियों को वो सभी सुविधाएं देगा जो की उनके मालिक उनको देते है
उन्होंने कहा कि होटल में बिल्लियों का स्वास्थ्य, मानसिक स्थिति और उपचार विभाग भी स्थापित किया गया है. मालिकों को बुक करना होगा। उनसे पूछा जाता है कि वे कब तक अपनी बिल्ली को होटल में रखना चाहेंगे।
होटल में 25 विभिन्न प्रकार की बिल्लियों के साथ एक लाउंज है। जहा वो आराम से रह सकती है
सुविधाओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया की हमारे पास हर प्रकार की बिल्ली के लिए विशेष सूट हैं। होटल बिल्लियों को उच्चतम स्तर की विलासिता और आराम प्रदान करता है।
हादी अल-ओताबी ने एक दिलचस्प बात बताते हुए कहा की होटल में लायी जाने वाली सभी बिल्लियों का हेल्थ रिपोर्ट तैयार किया जाता है जो की उनके मालिकों को आखिर में दिया जाता है जिससे वह ये जान सके की उनकी बिल्ली का स्वस्थ कैसा है
आगे बताते हुए बताया कि बिल्लियों की स्थिति, चाहे वे संतुष्ट हों या नहीं, उनके मालिकों द्वारा 24 घंटे एक सीसी कैमरा सिस्टम के माध्यम से निगरानी की जाती है। ये कैमरे रात में भी तब प्रभावी होते हैं जब लाइट बंद हो जाती है। मालिक किसी भी समय अपनी बिल्ली से संपर्क कर सकते हैं।