Connect with us

Trending

सऊदी महिला ने बिल्लियों के लिए खोला पहला पांच सितारा होटल ,मजे से रहती है इसमें बड़े बड़े शेखो की बिल्लिया ,कमाई भी होरही जम कर

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 27T151003.213

ऐसे तो सऊदी अपने अनोखे काम के लिए इतने मशहूर है जिसके बारे में बताने की कोई अलग सेजरूरत नहीं है ऐसा ही हाल में एक खबर बहुत तेज़ी से लोगो के जेहन में घर बना रही है जिसमे  सऊदी महिला जिनका नाम हादी अल-ओताबी ने सऊदी अरब में बिल्लियों के लिए पहला पांच सितारा होटल बनाया है

न्यूज़ रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर बिल्लियों के लिए खोला गया यह होटल असामान्य रूप से लोकप्रिय हो गई है। और सोशल मेदे पर जगह इस होटल की ही चर्चा है

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 07 27T150100.271

जब यह बात स्थानीय लोगो के पास पहुंचा की एक ऐसा होटल खुला है जो की बिल्लियों के लिए है तो उसे देखने अपने बिल्लियों के साथ लोग होटल पहुंचने लगे

आपको बता दे की हादी अल ओताबी बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री धारक हैं। उनका कहना है कि उन्हें बचपन से ही बिल्लियों से प्यार है। और 20 साल से बिल्लियों के बारे में जानकारी और अध्ययन कर रही हूं। मैं उनके बारे में हर छोटी-बड़ी बात जानने पर फोकस करती हु

cattt neww
जब ऊनसे यह पूछा गया की आपके मन में ये बिल्लियों के लिए होटल खोलने का विचार कैसे आया तो उन्होंने बताया की मुझसे पहले भी कई बार लोगो ने ऐसा होटल खोलने का प्रयास किया है

‘कई लोगों ने इसका अनुभव किया है लेकिन सभी प्रयास व्यक्तिगत रहते हैं। किसी को एअसे बिल्लियों का होटल का लाइसेंस नहीं मिला।’

Advertisement

615446 703207745
हुदी अल-ओताबी ने कहा कि दो साल पहले मैं कृषि, पर्यावरण और जल मंत्रालय के पास गयी थी

और इसके लिए अपनी इच्छा व्यक्त की थी। और २ साल की मेहनत और प्रयास के बाद उन्हें लाइसेंस मिल गया और फिर क्या उनके सपने को पंख सा लग गया

‘बिल्ली होटल के लिए लाइसेंस प्राप्त करना आसान काम नहीं था। इसके लिए मुझे मन लगाकर पढ़ाई करनी पड़ी। मैंने यूके और यूएसए से दो डिप्लोमा किए।’

ezgif.com gif maker 2022 07 27T150042.605
सिर्फ इसके लिए हादी अल-ओताबी ने कहा कि बिल्ली होटल का एक वर्ग बिल्ली मालिकों को समर्पित है।

बिल्ली के मालिक यात्रा करते हैं या अपने परिवार में कोई आपात स्थिति होती है या कभी-कभी खुद को अपनी बिल्लियों को समायोजित करने में असमर्थ पाते हैं,

Advertisement

इसलिए उन्हें एक बिल्ली होटल सेवा प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। ऐसे में उनका होटल बिल्लियों को वो सभी सुविधाएं देगा जो की उनके मालिक उनको देते है

उन्होंने कहा कि होटल में बिल्लियों का स्वास्थ्य, मानसिक स्थिति और उपचार विभाग भी स्थापित किया गया है. मालिकों को बुक करना होगा। उनसे पूछा जाता है कि वे कब तक अपनी बिल्ली को होटल में रखना चाहेंगे।

होटल में 25 विभिन्न प्रकार की बिल्लियों के साथ एक लाउंज है। जहा वो आराम से रह सकती है

Advertisement

सुविधाओं पर बात करते हुए उन्होंने बताया की हमारे पास हर प्रकार की बिल्ली के लिए विशेष सूट हैं। होटल बिल्लियों को उच्चतम स्तर की विलासिता और आराम प्रदान करता है।

हादी अल-ओताबी ने एक दिलचस्प बात बताते हुए कहा की होटल में लायी जाने वाली सभी बिल्लियों का हेल्थ रिपोर्ट तैयार किया जाता है जो की उनके मालिकों को आखिर में दिया जाता है जिससे वह ये जान सके की उनकी बिल्ली का स्वस्थ कैसा है

आगे बताते हुए बताया कि बिल्लियों की स्थिति, चाहे वे संतुष्ट हों या नहीं, उनके मालिकों द्वारा 24 घंटे एक सीसी कैमरा सिस्टम के माध्यम से निगरानी की जाती है। ये कैमरे रात में भी तब प्रभावी होते हैं जब लाइट बंद हो जाती है। मालिक किसी भी समय अपनी बिल्ली से संपर्क कर सकते हैं।

Advertisement