हराम और मक्का आये सभी मुसलमानो के जेहन में ये सवाल एक न एक बार जरूर आता है की तेज गर्मी और तेज धूप में हराम का फर्श ठंडा क्यों रहता है.
आपको बता दे की सबक न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक हराम मक्की शरीफ में तीन तरह के मार्बल का इस्तेमाल किया जाता है, जो की बेहद ही नायब और ख़ास है एक आम आदमी ऐसे मार्बल का इस्तेमाल कभी नहीं कर सकता
उनमें से ेल तास के नाम से जाना जाने वाला मार्बल ज्यादा गर्मी सोखने की क्षमता रखता है.
और तास नाम का यह मार्बल दुर्लभ होने के साथ-साथ बहुत महंगा भी है। हराम मक्की शरीफ के लिए यह मार्बल विशेष रूप से ग्रीस के तासस द्वीप से लाया गया है। जिसे लाने के लिए बड़ी ही मसशकत करनी पड़ी
वही दूसरा मार्बल है टैसीस मार्बल स्लैब की ख़ासियत यह है कि पृथ्वी के भीतर से ठंडक और नमी बाहर निकल जाती है और पत्थर की सतह को ठंडा करने में मदद करती है।
वही तीसर एक सिल की मोटाई 5 सेमी है जबकि इसे विभिन्न स्थानों पर स्थापना के लिए उपयुक्त आकार में काटा जाता है।
यह दुनिया का सबसे शुद्ध सफेद संगमरमर है। इसके बड़े पत्थर सऊदी कारखानों में आयात और निर्मित किए जाते हैं। ये इतना सफेद होता है की देखने वाले की आँखे खुली रह जाती है