Connect with us

Trending

बाढ़ आने से दुब गयी थी मस्जिद फिर भी रोज जाते थे इमाम साहेब मस्जिद ,इस्लमा पर ईमान लाना आसान नहीं

Facebook Ad 1200x628 px 2022 04 21T152940.744

ऐसे तो हमने कई लोगो को देखा है जो खुद को अल्लाह के बाशिंदे बताते मगर अल्लाह पर ईमान लाना और उसकी हर चुनोती को डट का सामना करना सबके बस की बात नहीं हम बात कर रहे है बांग्लादेश के सथकिरा क्षेत्र में एक युवा इमाम की जो पिछले काफी समय से तैर कर एक मस्जिद में जाते है वो भी सिर्फ इसलिए की कही वो मस्जिद बिना इबादत के खाली ना रहे है और किसी भी तरह से उसमे इबादत जारी रहे है नमाज़ होती रहे।

उस मस्जिद के इमाम का नाम हाफिज मोइनुल इस्लाम है जिन्होंने ये बताया की मस्जिद में बाढ़ आगई थी जिसके बाद उस तक पहुंचने का कोई दूसरा रास्ता नहीं था और यह पहुंच से बाहर हो गया था जिसके चलते वह इबादत भी नहीं हो पा रही थी। इसके वजह से वह रोज तैर कर आते थे लंदन स्थित एक वेबसाइट IlmFeed.com ने कहा है कि इमाम हाफिज मोइनुल इस्लाम के आने तक मस्जिद पहुंच से बाहर हो गई थी

Advertisement

उन्होंने वेबसाइट को बताया कि उन्हें चिंता है कि मस्जिद बिना इबादत के रह जाएगी और ये ठीक नहीं है युवा इमाम, कथित तौर पर नाव से मस्जिद जाते हैं और नाव उपलब्ध न होने पर तैरते हैं। उन्होंने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं कि नमाज़, अज़ान और इबादत जारी रहे।

इमाम हाफिज मोइनुल इस्लाम ने ilmfeed.com को बताया कि मस्जिद में पानी भर गया था और वह तब से ऐसा कर रहा है। इमाम ने टिप्पणी की, “चूंकि यह एक मस्जिद है, इसलिए मैं इसे छोड़ नहीं सकता, इसलिए आज तक अज़ान दी और नमाज़ अदा की”

इल्मफीड इस न्यूज़ को पिछले साल कवर किया था इस तरह के लोगो के जज़्बे को सलाम जो इस्लाम के लिए किसी भी हद तक जा सकते है

Advertisement