Connect with us

Trending

सऊदी की मुस्लिम महिलाये हिजाब और पर्दा छोड़ ,अब करा रही बॉय कट बाल , कहा रहेंगे सुरक्षित, इस्लामिक कल्चर…

Facebook Ad 1200x628 px 2022 08 05T200153.487

ऐसे तो सऊदी का कानून पूरी दुनिया में सबसे कड़े कानून का महत्व रखताहै और इस्लामिक देशो में सभी इसका पालन भी उतने ही कठोरता से करते है लेकिन साथ ही महिलाओं के प्रति रूढ़िवादी परम्पराओ समेत इस्लामिक तौर तरीको का बेहद कठोरता से पालन करवाया जाता है

लेकिन धीरे धीरे सऊदी में इन चीजों का चलन काम हो रहा है और महिलाये अपने निर्णय लेने के लिए किसी पुरष से बाधित नहीं है इसका ख़ास कारण ये भी है कि सऊदी हुकूमत महिलाओं को अब आत्म निर्भर बना रही है,

Advertisement

जिससे वे भी पुरुष की तरह खुद के पैरों पे खड़ी हो सके. अब उनके लिए सिर को हिजाब से ढंकना या फिर स्कार्फ से कवर करना भी अनिवार्य नहीं हैhqdefault 1

सऊदी अरब में महिलाएं क्यों कटा रही हैं बाल

सऊदी में अधिकांश महिलाये हिजाब से लेकर बुरखा पहनी रहती है लेकिन अब धीमे धीमे कुछ ऐसी महिलाये है जो हिजाब,नकाब,अबाया न पहनती और अब अपने आप को नए नए शौक पूरा करने के लिए हिजाब बुरखा सब त्याग दिया है उसी शुक में से एक खुद को छोटे बालों में रखना .

ऐसी ही कहानी है, यहां की एक डॉक्टर साफी की. ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, जब साफी को अस्पताल में नई नौकरी मिली, तो उन्होंने अपने बालों को छोटा कराना बेहतर समझा.

Advertisement

saudi women short hair 696x365 1

ताकि वो लैब कोट के साथ खुद को स्टाइलिश दिखा सकें. यहां वह रियाद के एक सैलून में गईं और अपनी पसंद से बालों की कटिंग करवाई.

बाल कटवाने से कैसे रहेगी सुरक्षित

सऊदी के कम्पनियो और दफ्तरों में काम करने वाली महिलाओ के बिच छोटे बालो को रखने का चलन तेजी से बढ़ रहा है इस हेयरकट को अंग्रेजी में ‘बॉय’ भी कहा जाता है

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 08 05T200530.283

अब राजधानी रियाद में ऐसी महिलाएं भी घूमते हुए दिख जाती हैं, जो छोटे बाल रखना पसंद करती हैं. कई महिलाएं छोटे बालों यानी ‘बॉय कट’ को व्यावहारिक, पेशेवर विकल्प बता रही हैं.

छोटे बाल रखने का एक और कारण मुस्लिम महिलाएं बता रही हैं की छोटे बाल होने से उनके ऊपर वहां के शेखो और पुरषो की नजर नहीं पड़ ती और वह अपने काम को सही रूप से और आसानी से कर पाती है

 

Advertisement