खुदाई के दौरान हजारों साल पुराना मंदिर मिला
कहते है न कभी भी कुछ भी हो सकता है आपको बता दे की सऊदी में खुदाई के दौरान हजारों साल पुराना मंदिर मिला है। जो की Saudi Heritage Commission के द्वारा इस खोज को काफी दुर्लभ बताई जा रही है क्योंकि रेगिस्तान में हिंदू समाज से जुड़े अनेकों तरह की वस्तुएं के अवशेष मिले हैं। जो की अपने में अस्करीच्कीट करने वाले तथ्य है
रियाद के दक्षिण पश्चिमी इलाके Al-Fa से या सारे बात सामने आयी है Al-Fa के Mount Tuwaiq साइट पर rock-cut temple की खोज की गई है।
पुरातत्व विभाग में सर्वे किया तो चौकाने वाले नतीजे सामने आए जो की निम्न लिखित है
स्टोन मंदिर ( रॉक कट टेम्पल ) के अवशेष बताते हैं कि उस समय पूजा पाठ का कितना महत्व था। साथ ही वहां के रहने वाले पूरे विधि विधान से पूजा पाठ करते थे। अनुष्ठान करते थे।
वही मंदिर के अलावा भी वह रहने वाले लोगो के जीवन यापन की क्रियाओ को समझने की कोशिस करते रहे । 8 हजार साल पहले Neolithic human settlements के बारे में भी यहां से जानकारी मिलती है।
ऐसे कई शिलालेख मिले हैं जिनसे पता चला है कि उस समय के लोग धार्मिक थे। Jabal Lahaq sanctuary शिलालेख से भगवान कहल की जानकारी मिली है। इसके अतिरिक्त वह अलग अलग समय की कब्रे भी मिली है
यहां पर चार कोनों पर चार टावर नुमा आकृतिया मिले हैं, जिससे पता चलता है कि यहां पर बसा बसाया शहर हुआ करता था। खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए गड्ढे थे जिसमें पानी इकट्ठा हो सके।
शिलालेख में Madhekar Bin Muneim नामक व्यक्ति की कहानी लिखी है। इसके अलावा उसपर हंटिंग, ट्रैवल और बैटल आदि को दर्शाया गया है। इस की जांच अभी जारी है। इसकी मदद से Al-Faw के बारे में अधिक सांस्कृतिक जानकारी का पता लगाया जा सकेगा।