Connect with us

INDIA

AC का बाप आगया भारत में बेड पर बिछाते ही मिलेगी 14 डिग्री जैसा ठंडक, मात्र 699 में हो जाएगा काम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 06T122435.979 e1657090515964

Buy Cooling Gel Mattress online: अप्रैल से अगस्त तक की गर्मी लोगो को पसीने छुड़ाने के लिए बहुत है ऐसे तो जुलाई से हलकी बारिश चालू हो जाती है लेकिन भी उमस लोगो के सर का दर्द बना रहता है

वही मई जुलाई जून की गर्मी बस पूछो मत ऐसे मौके पर मिडिल क्लास और उसके ऊपर के लोग तो AC लगवा कर अपने अपने घरो में आराम से रहते है लें किन करोडो ऐसे भी परिवार है जो अफोर्ड नहीं कर पाते , वही महंगाई और ac दोनों के दाम भी इन महीनो आसमान पर पहुंच जाते है

Advertisement

अगर कुछ लोग खरीद भी लेते हैं तो बाद में आने वाला ज्यादा बिजली का बिल परेशान करता है. अगर आप भी बढ़ते बिजली के बिल से परेशान हैं तो आपकी इस टेंशन को हम खत्म कर देते हैं

H689619c786f94887b861142dcf4394b8T

आज हम इसका इलाज लेकर आए हैं. मार्केट में AC-कूलर की छुट्टी करने एक चादर आ गई हैं, बेड पर बिछते ही यह ठंडी हवा देता है.

इसको Cooling Gel Mettress कहा जाता है. यह ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जगह उपलब्ध है. इस मैट्रेस को Amazon से काफी कम कीमत पर खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत वैसे तो 1500 रुपये है, लेकिन अमेजन पर 699 रुपये में उपलब्ध है. चादर पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है.81hhtSu6mVL. SL1500

कैसे देगी ठंडी हवा?

Advertisement

आपको बता दें, इसमें जेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. सॉकेट में लगाते ही यह मिनटों में चादर को ठंडा कर देता है. यह वाब्रेट नहीं करती है और साइलेंट काम करती है.

सूखे कपड़े से करना होगा साफ

ध्यान रखें कि चादर गंदी होने पर सूखे कपड़े से साफ करना पड़ेगा. अगर आपने गीले कपड़े का इस्तेमाल किया तो चादर खराब हो सकती है और ठंडी हवा नहीं दे पाएगा. इसलिए सूखे कपड़े का ही इस्तेमाल साफ करने के लिए करें.

Advertisement

 

Advertisement