Connect with us

INDIA

पेट्रोल डीज़ल के बाद अब दूध -दही भी होगा महँगा, लगेगा GST भी ,आम जनता पर महंगाई की एक और थप्पड़

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 08T174521.148

आय दिन महंगाई अपने चरम पर पहुंच रही पहले की तुलना में दिन प्रति दिन जीवन यापन की वस्तु के कीमत में भी अब वृद्धि देखने को मिल रही पेट्रोल डीजल ,सरसो के तेल बाद अब प्रतिदिन होने वाले दूध के पैकेट के कीमत में भी वृद्धि होना तय है

जीएसटी परिषद ने कुछ खाद्य पदार्थों, अनाज आदि पर कर छूट वापस ले ली है औरअब इन पर पांच फीसदी जीएसटी लगेगा। इस फैसले के बाद पैकेट बंद दही, लस्सी और छाछ जैसे दूध उत्पादों के दाम बढ़ने तय हैं।

Advertisement

pic 4

लोगो को कहना है जीएसटी परिषद के इस कदम से डेयरी कंपनियों को अतिरिक्त लागत के प्रभाव से गुजरने के लिए अपने उपभोक्ता मूल्यों में बढ़ोतरी करने पर मजबूर होना पड़ेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 47 वीं बैठक में जीएसटी परिषद ने छूट को वापस लेने के तहत कहा कि अब तक, ब्रांडेड नहीं होने पर निर्दिष्ट खाद्य पदार्थों, अनाज आदि पर जीएसटी में छूट दी गई थी या ब्रांड पर अधिकार छोड़ दिया गया था जिसे संशोधित करने की सिफारिश की गई है।

 

B4C5043E 6DE4 4286 81EA 1B3B6549C7FA 60b0dbc148da1

उपभोक्ताओं पर कितना बढ़ेगा बोझ

Advertisement

बता दे की इसका विपाक असर उपभोक्ताओं पर पड़ने की आशंका है क्युकी दूध रोज मरररा का एक अभिन्न अंग है इसके कीमतों में बढ़ोतरी से आम और गरीब जनता पर व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा

अधिकांश डेयरी उत्पाद जीएसटी के दायरे में

दही और लस्सी पर जीएसटी लगाने के फैसले को देखते हुए विश्लेषकों का मानना है कि अब ज्यादातर डेयरी उत्पाद जीएसटी के दायरे में हैं। कुछ डेयरी उत्पाद जैसे आइसक्रीम, पनीर और घी पहले से ही जीएसटी के दायरे में हैं। हालांकि, अभी भी पैकेज्ड दूध पर कोई जीएसटी नहीं है।

Advertisement