मेराज ने बकरीद पर कायम की अनोखी मिसाल, बकरे की फोटो लगे केक को काटकर दी कुर्बानी ,इंटनेट पर लोग दे रहे अलग अलग प्रतिक्रिया
उत्तर प्रदेश में बकरीद बीते 2 दिन हुआ है किन्तु सीतापुर का यह मुस्लिम परिवार सोशल मीडिया पर छा गया है कुछ लोगो द्वारा जहा इसे विरोध और गलत अपशब्द टिप्पड़ियो का सामना करना पद रहा है वही कुछ लोगो द्वारा उठाया गया कदम सही और नेकी कबताया गया है
आज तक न्यूज़ के अनुसार उत्तर प्रदेश के सीतपुर में बकरीद के दिन एक परिवार ने इस खास त्योहार पर बेहद अनोखे अंदाज से कुर्बानी कर दुनिया के सामने मिसाल पेश की
Advertisement
मोहल्ला ग्वालमंडी के रहने वाले मेराज अहमद ने बकरीद के मौके पर बकरे की कुर्बानी ना देकर बकरे की फोटो लगे केक को काटकर कुर्बानी दी
इस मौके पर मेराज के साथ जिला पशु सेवा समिति के लोग भी मौजूद थे. मेराज ने बताया कुर्बानी के लिए बकरे और ऊंट की जरूरत नहीं है. इस तरीके से भी त्यौहार को मनाया जा सकता है
मेराज के मुताबिक कुर्बानी देने के लिए दुनिया में और तमाम तरीके हैं. लोग रक्तदान करें, गरीब लड़कियों की शादी में मदद करें. विकलांगों की इलाज के आगे आएं अल्लाह की इबादत में इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता. अल्लाह ने किसी के जीवन खत्म करने का हक इंसान को नहीं दिया है
Advertisement
किसी गरीब मुसलमान की मदद कर दे वो भी नेक काम है केवल जानवरो की कुरबानी से अल्लाह खुश नहीं होगा|