Connect with us

INDIA

मेराज ने बकरीद पर कायम की अनोखी मिसाल, बकरे की फोटो लगे केक को काटकर दी कुर्बानी ,इंटनेट पर लोग दे रहे अलग अलग प्रतिक्रिया

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 12T152952.584

उत्तर प्रदेश में बकरीद बीते 2  दिन हुआ है किन्तु सीतापुर का यह मुस्लिम परिवार सोशल मीडिया पर छा गया है कुछ लोगो द्वारा जहा इसे विरोध और गलत अपशब्द टिप्पड़ियो का सामना करना पद रहा है वही कुछ लोगो द्वारा उठाया गया कदम सही और नेकी कबताया गया है

new project 6 1657457098 62cbaaf4926ee

आज तक न्यूज़ के अनुसार उत्तर प्रदेश के सीतपुर में बकरीद के दिन एक परिवार ने इस खास त्योहार पर बेहद अनोखे अंदाज से कुर्बानी कर दुनिया के सामने मिसाल पेश की

Advertisement

मोहल्ला ग्वालमंडी के रहने वाले मेराज अहमद ने बकरीद के मौके पर बकरे की कुर्बानी ना देकर बकरे की फोटो लगे केक को काटकर कुर्बानी दी

new project 12 1657456836 62cbaad28f0a3

इस मौके पर मेराज के साथ जिला पशु सेवा समिति के लोग भी मौजूद थे. मेराज ने बताया कुर्बानी के लिए बकरे और ऊंट की जरूरत नहीं है. इस तरीके से भी त्यौहार को मनाया जा सकता है

मेराज के मुताबिक कुर्बानी देने के लिए दुनिया में और तमाम तरीके हैं. लोग रक्तदान करें, गरीब लड़कियों की शादी में मदद करें. विकलांगों की इलाज के आगे आएं अल्लाह की इबादत में इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता. अल्लाह ने किसी के जीवन खत्म करने का हक इंसान को नहीं दिया है

Advertisement

किसी गरीब मुसलमान की मदद कर दे वो भी नेक काम है केवल जानवरो की कुरबानी से अल्लाह खुश नहीं होगा|

VIDEO-

Advertisement