Connect with us

INDIA

भारत में प्राइवेट वाहन मालिकों को रियायत ,नहीं देना होगा अब Toll टैक्स

ezgif.com gif maker 2022 08 01T201852.615

अगर आप भी अपने परिवार के साथ मध्य प्रदेश में घूमने गए है या दोस्तों के साथ किसी काम से और आपकी गाडी भी टोल पर लम्बी लाइन में फस जाती है और समय बहुत खराब होता था तो बता दे की अब ऐसा नहीं होगा इसका समाधान राज्य सरकार ने निकल दिया है और प्राइवेट वाहन मालिकों के ;लिए नए नियम लग कर दिए है

आपको बताते चलें कि टोल टैक्सी से नियमों में प्रावधान से समस्या से छुटकारा मिलेगी ही और निजी वाहन मालिकों के चेहरे भी खिल उठेंगे।

Advertisement

क्या होगा नियम?

ezgif.com gif maker 2022 08 01T201717.083

सरकार द्वारा बताया गया है की अब निजी वाहन मालिकों से टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सरकार के द्वारा लिए गए इस फैसले से निजी वाहन मालिकों को काफी राहत मिलेगी।

कौन से रोड को किया गया है शामिल? जाने

Advertisement

State Road Development Corporation के अंदर आने वाले सभी नए और पुरानी सड़कों को इस नियम के अंतर्गत रखा जायेगा। यानी कि इन सड़कों पर अब निजी वाहन मालिकों की टोल टैक्स नहीं देना होगा।

राज्य के Principal Secretary of the State Transport, Neeraj Mandloi ने स्पस्ट रूप से बताया था कि इस इस नए नियम के प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए कैबिनेट के पास भेज दिया गया है।

निजी वाहन मालिकों का टोल टैक्स नहीं भरने से कैसे होगा फायदा?

Advertisement

20200326105913 Toll

Public Works Department के द्वारा राज्य के करीब 200 सड़कों का सर्वे किया गया था। इस सर्वे में यह बात सामने आई कि 80 फीसदी टोल टैक्स कमर्शियल वाहनों और बाकी 20% निजी वाहनों से इक्कठा की जाती है। या फैसला सरकार ने एक सर्वे के आधार पर लिया है

बड़ी संख्या में निजी वाहन ट्रैफिक जाम का कारण बनती है। इसलिए इनसे अब टोल टैक्स नहीं वसूला जाएगा। मध्य प्रदेश में अब से केवल कमर्शियल वाहनों को ही टोल टैक्स देना होगा। इसके अलावा यह भी जान लें कि जीपीएस आधारित टोल कलेक्शन सिस्टम पर भी काम किया जा रहा है

Advertisement