Connect with us

INDIA

भारत की धर्म नगरी कहे जाने वाले शहर वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के अर्थशास्त्र विभाग में कला संस्कृति के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 18T190537.569

 

भारत के सबसे प्राचीन नगरी और प्रधानमंत्री जी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के महात्मा गाँधी कशी विद्यापीठ के
अर्थशास्त्र विभाग में बुधवार को दो दिवसीय कल्चरल फिएस्टा (Cultural Fiesta) कला संस्कृति का शुभारंभ हुआ।

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 07 18T185249.794 e1658150654130

इस कार्यक्रम की शुरुआत हिन्दू रीती मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में अर्थशास्त्र के विद्यार्थियों ने क्लास डेकोरेशन, सम सामयिक विषयों पर स्लोगन पोस्टर, रंगोली, मेहंदी आदि प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

WhatsApp Image 2022 07 18 at 6.48.11 PM 2 WhatsApp Image 2022 07 18 at 6.48.11 PM 1

इस अवसर पर उपस्थित समाज विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष प्रो बृजेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और बच्चो का उत्साह वर्ध करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन विद्यार्थियों के विकास में सहायता करता है, जिसे भविष्य में भी जारी रखना चाहिए। ऐसे कार्यक्रम से बच्चो को जीवन के अन्य पक्षों को समझे और उनके समझ प्रतिभा और सोच को बढ़ता है

WhatsApp Image 2022 07 18 at 6.48.12 PM 1 WhatsApp Image 2022 07 18 at 6.48.12 PM

अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम का उददेश्य विद्यार्थियों का व्यक्तित्व विकास करना, उनमें समायोजन की भावना विकसित करना, उनके अंदर छिपी प्रतिभा को उभारना तथा उनमें पढाई के तनाव को कम करना है

Advertisement

WhatsApp Image 2022 07 18 at 6.48.11 PM

उक्त कार्यक्रम का समन्वय डॉ. अंकिता गुप्ता, डॉ. ऊर्जस्विता सिंह एवं डॉ. गंगाधर ने किया। बतौर निर्णायक डॉ. शैला परवीन तथा डॉ.नन्दिनी सिंह मौजूद रहीं। कार्यक्रम के दौरान प्रो। राजेश पाल, डॉ. पारस नाथ मौर्य, डॉ. अमित कुमार सिंह, डॉ. राकेश कुमार तिवारी, डॉ. परिजात सौरभ तथा अर्थशास्त्र के स्नातक, स्नातकोत्तर एवं पीएचडी के विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Advertisement