सऊदी में काम करने की इच्छा लिए कई भारतीय सऊदी जाते है और वह काम करते है और अपने परिवार का गुजर बसर करते है कुछ अपनी म्हणत से बड़ा नाम तक कर ले जाते है वही कुछ ऐसा काम कर देते है जिससे उनका घर वापसी तक सऊदी सरकार न मंजूर कर देती है
ऐसा ही अभी हाल में हुआ जब सऊदी में काम करने कागया उत्तर प्रदेश जिले भदोही के एक व्यक्ति को वहां पर बं,धक बना लिया गया था। पीड़ि,त ने बताया कि उसका इकामा आठ जून को समाप्त हो गया था।
वह चाह कर भी भारत लौटने में असमर्थ था क्योंकि उसे न ही वेतन दिया गया था और न ही पासपोर्ट।
जब उसने यह बात बात बताई की इस समस्या के साथ साथ वह एक कमरे में भी बंद है तब परिवार वालों के होश उड़ गए। आनन फानन में पीड़ि,त के छोटे भाई ने थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव से मदद मांगी।
उसके बाद जल्द ही अधिकारियों ने कदम उठाते हुए मामले की जानकारी दूतावास को दी और तुरंत कार्यवाइ की गई। हालांकि, कंपनी का कहना था कि पी,ड़ित को काम पर रखना चाहती है। लेकिन पुलिस में कार्यवाई की और यह आश्वाशन दिया गया कि पीड़ि,त का एक साल का वेतन साढ़े चार लाख रुपया देकर भेज दिया जाएगा।
बताते चलें कि सात जुलाई को आरोपी को मुक्त करा लिया गया और 14 जुलाई की रात वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गया। आखिरकार पुलिस और प्रशासन की मदद से वह अपने गांव पहुंच गया।