Connect with us

Saudi Arab

भारतीय कामगार का सऊदी में साल भर का वेतन पासपोर्ट सब हुआ जब्त ,दूतावास ने की तुरंत कार्यवाई

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 19T155830.907

सऊदी में काम करने की इच्छा लिए कई भारतीय सऊदी जाते है और वह काम करते है और अपने परिवार का गुजर बसर करते है कुछ अपनी म्हणत से बड़ा नाम तक कर ले जाते है वही कुछ ऐसा काम कर देते है जिससे उनका घर वापसी तक सऊदी सरकार न मंजूर कर देती है

ऐसा ही अभी हाल में हुआ जब सऊदी में काम करने कागया उत्तर प्रदेश जिले भदोही के एक व्यक्ति को वहां पर बं,धक बना लिया गया था। पीड़ि,त ने बताया कि उसका इकामा आठ जून को समाप्त हो गया था।

Advertisement

Screenshot 20220717 1619312 658x375 1

वह चाह कर भी भारत लौटने में असमर्थ था क्योंकि उसे न ही वेतन दिया गया था और न ही पासपोर्ट।

जब उसने यह बात बात बताई की इस समस्या के साथ साथ वह एक कमरे में भी बंद है तब परिवार वालों के होश उड़ गए। आनन फानन में पीड़ि,त के छोटे भाई ने थाना प्रभारी जय प्रकाश यादव से मदद मांगी।

ezgif.com gif maker 2022 07 19T155310.838

उसके बाद जल्द ही अधिकारियों ने कदम उठाते हुए मामले की जानकारी दूतावास को दी और तुरंत कार्यवाइ की गई। हालांकि, कंपनी का कहना था कि पी,ड़ित को काम पर रखना चाहती है। लेकिन पुलिस में कार्यवाई की और यह आश्वाशन दिया गया कि पीड़ि,त का एक साल का वेतन साढ़े चार लाख रुपया देकर भेज दिया जाएगा।

Advertisement

बताते चलें कि सात जुलाई को आरोपी को मुक्त करा लिया गया और 14 जुलाई की रात वह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंच गया। आखिरकार पुलिस और प्रशासन की मदद से वह अपने गांव पहुंच गया।

Advertisement