Connect with us

INDIA

बैंक में है जीरो बैलेंस तो भी अब निकाल सकते है 10 हजार से 1.5 लाख रूपये तक की राशि ,जानिए बैंक यह खास नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2022 07 27T190514.195

बहुत बार ऐसा होता है की एक आम जान के कहते में पैसा नहीं होता और उसे पैसे की अत्यंत जरूरत होती है और कोई उसे उधर तक नहीं देता हालाँकि बैंक बैलेंस शून्य होने पर भी आप बैंक से पैसे निकल सकते है और इस फीचर के बारे में अधिकांश लोगो को नहीं पता होता है

आपको बता दे की बैंक में ओवरड्राफ्ट के तहत आप कुछ छोटी सी चीजों को गिरवी रख कर १०००० तक रूपये निकल सकते है

Advertisement

यह जान लेना अत्यंत आवश्यक है की ओवरड्राफ्ट की सुविधा एक हद तक कर्ज के जैसा है जिसे समय के अंदर भर देना होता है जिसके जरिए खाताधारक तब भी अपने अकाउंट से पैसे निकाल सकता है

जब उसके का बैलेंस जीरो हो. लगभग सभी सरकारी और प्राइवेट बैंकों में ओवरड्राफ्ट सुविधा मिलती है. ज्यादातर बैंकों में ये सुविधा करंट अकाउंट, सैलरी अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलती है. कुछ बैंकों में शेयर, बॉन्ड, सैलरी, इंश्योरेंस पॉलिसी, घर, संपत्ति जैसी चीजों पर भी ओवरड्राफ्ट मिलता है

pic 5

आपको कितने पैसे की जरूरत हैऔर कितना पैसा बैंक देगी यह इस बात पर निर्भर करता है की आप बैंक में क्या गिरवी रख रहे है जैसे की फिक्स्ड डिपॉजिट, शेयर या कोई अन्य कीमती सामान. इसी आधार पर आपका ब्याज भी तय होगा.

Advertisement

जैसे अगर बैंक में आपकी 2 लाख रुपये की एफडी है तो आपको तकरीबन 1.50 लाख रुपये तक का ओवरड्राफ्ट मिल सकता है. शेयर, बॉन्ड और डिबेंचर के मामले में ये राशि कम या ज्यादा हो सकती है

main 1

आपको बैंक द्वारा मैसेज के द्वारा आप ओवर ड्राफ्ट की सुविधा इस्तेमाल कर सकते है की नहीं इसका मैसेज भेजा जाता है . इमरजेंसी के वक्त अगर कैश की जरूरत हो तो बैंक में ओवरड्राफ्ट के लिए उसी तरह अप्लाई करना होता है

जैसे किसी दूसरे लोन के लिए करते हैं.और जैसे लोन को समय में चुकाया जाता है ठीक उसी प्रकार इसे भी आपको समय के अंदर चुकाना होगा हाँ इसमें एक अच्छा फीचर ये है की आप ओवर ड्राफ्ट को किसी अन्य के साथ जोड़ सकते है जिसके माध्यमसे आप दोनों मिल कर भी लिराशि को चूका सकते है

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 07 27T185953.585

कितना मिलेगा पैसा

अगर आप ओवरड्राफ्ट नहीं चुका पाते हैं तो आपके द्वारा गिरवी रखी गई चीजों से इसकी भरपाई होगी. लेकिन अगर ओवरड्राफ्टेड अमाउंट गिरवी रखी गई चीजों की वैल्यु से ज्यादा है तो बाकी के पैसे आपको चुकाने होंगे.

ओवरड्राफ्ट उन लोगों को आसानी से मिलता है जिनका बैंक में सैलरी अकाउंट है. इसके लिए आपके खाते में नियमित 6 सैलरी क्रेडिट दिखानी होगी.

Advertisement