अरब देशों में गर्मी के दौरान दोपहर में काम करना वाकई में कामगारों के लिए मुसीबत साबित होता है। इसीलिए अरब में यह कानून है कि कामगारों को गर्मी की कड़ी धूप में काम ना कराया जाए।
वही श्रम मंत्रालय के द्वारा नियमों की लिस्ट जारी की जाती है जिसमे कंपनियों/ नियोक्ताओं से अपील की जाती है कि वह इन नियमों का पालन करें और कड़ी धूप में कामगारों से काम बिल्कुल काम न कराये
बताते चलें कि बहरीन में भी दोपहर के करीब रूप में काम करने पर जुलाई से में पाबंदी लगा दी जाएगी।
क्युकी इतनी गर्मी होती है जिससे श्रमिकों के स्वास्थ्य पर बिउरा असर पड़ सकता है श्रम मंत्रालय ने बताया है कि कामगार को डायरेक्ट धूप के अंदर और खुली जगह पर काम करने पर पाबंदी होगी।
इस दौरान कामगारों से दोपहर से लेकर शाम 4:00 बजे तक काम नहीं करवाया जाएगा। यह नियम जुलाई से लागू हो जाएगा। काम लेने पर कामगरों को देना होगा overtime और जुर्माना