Connect with us

World

बहरीन में काम करने के लिए कम्पनियो के लिए नया कानून, कामगारों को हर दिन देना होगा 4 घंटा नही तो overtime जुर्माना

IMG 20220503 152938

अरब देशों में गर्मी के दौरान दोपहर में काम करना वाकई में कामगारों के लिए मुसीबत साबित होता है। इसीलिए अरब में यह कानून है कि कामगारों को गर्मी की कड़ी धूप में काम ना कराया जाए।

वही श्रम मंत्रालय के द्वारा नियमों की लिस्ट जारी की जाती है जिसमे कंपनियों/ नियोक्ताओं से अपील की जाती है कि वह इन नियमों का पालन करें और कड़ी धूप में कामगारों से काम बिल्कुल काम न कराये

Advertisement

बताते चलें कि बहरीन में भी दोपहर के करीब रूप में काम करने पर जुलाई से में पाबंदी लगा दी जाएगी।

क्युकी इतनी गर्मी होती है जिससे श्रमिकों के स्वास्थ्य पर बिउरा असर पड़ सकता है श्रम मंत्रालय ने बताया है कि कामगार को डायरेक्ट धूप के अंदर और खुली जगह पर काम करने पर पाबंदी होगी।

इस दौरान कामगारों से दोपहर से लेकर शाम 4:00 बजे तक काम नहीं करवाया जाएगा। यह नियम जुलाई से लागू हो जाएगा। काम लेने पर कामगरों को देना होगा overtime और जुर्माना

Advertisement