Connect with us

World

तुर्की और मिस्र ने ठुकराया भारतीय गेहूं अब इस देश के बंदरगाह पर जा कर अटका

Facebook Ad 1200x628 px 2022 06 08T140247.016

भारत ने पिछले महीने 13 मई को गेहू निर्यात पर बैन लगा दिया हालांकि, इससे पहले ही तुर्की के लिए भारत के गेहूं की यह खेप रवाना हो गई था. इसके बाद इस खेप को मिस्र ने भी ठुकरा दिया था

मिस्र से ठुकराई गई भारत के गेहूं की 56,000 टन खेप फिलहाल इजरायल के बंदरगाह पर फंसी हुई हैलाइव मिन्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, तुर्की और मिस्र से होते हुए गेहूं अब इजरायल के बंदरगाह पर पहुंच गया है

Advertisement

ezgif.com gif maker 2022 06 08T140135.411

हालाँकि सरकारी तरफ से गेहूं की खेप के ठुकराए जाने और पैगंबर मोहम्मद पर हालिया विवाद के बीच कोई संबंध है.

भारत सरकार का कहना है कि भारत से रवाना होने से पहले गेहूं की इस खेप को सभी जरूरी क्वारंटीन प्रक्रियाओं से गुजारा गया था.

अधिकारी ने कहा, तुर्की ने इसलिए गेहूं की खेप ठुकरा दी थी क्योंकि गेहूं में प्रोटीन की मात्रा 13-14 फीसदी से कम थी, जो तुर्की के लिए मुख्य खाद्य सुरक्षा मानक है

Advertisement

वहीं, मिस्र ने सैंपल की जांच के बिना ही गेहूं की खेप लेने से इनकार कर दिया था

वही आईटीसी को भी भुगतान किया जा चुका था. और चूंकि यह भारत का गेहूं था तो हम इसे ट्रैक कर रहे हैं मिंट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया गया था कि गेहूं की खेप नीदरलैंड्स को बेची गई थी लेकिन खेप को तुर्की और फिर मिस्र डाइवर्ट कर दिया गया.

एक अधिकारी ने कहा, भारत सरकार ने 13 मई को गेहूं के निर्यात पर बैन लगा दिया था लेकिन इससे पहले ही यह खेप भारत से रवाना हो गई थी. गेहूं की इस खेप की कीमत लाखों में हो सकती है क्योंकि रूस, यूक्रेन युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गेहूं की कीमतों में तेज बढ़ोतरी हुई है

Advertisement

#source AAjtak

Advertisement