Connect with us

Flights

जब रियाद एयरपोर्ट पर पहली बार पहुँचा था विमान, रनवे की पहचान के लिए लगाई गयी आग

Facebook Ad 1200x628 px 10

सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की गिनती देश के बड़े और खूबसूरत एयरपोर्ट में की जाती है रियाद में देश का पहला एयरपोर्ट कब बना और अब से 70 साल पहले देश के संस्थापक की पहली उड़ान के द्वारा कैसे लैंड किया गया और जहाज के कैप्टन को एयरपोर्ट के रनवे की पहचान कैसे की गई।

ezgif.com gif maker 9

रियाद के ऐतिहासिक स्कॉलर अल मफरीज ने बताया के शाही परिवार के जाने-माने शख्सियत शहज़ादा मशारी बिन सऊद बिन नासिर बिन फरहान अल सऊद ने इन सभी सवालों सवालों के जवाब दिए हैं।

Advertisement

image012

फहद अल मफ़रीज के मुताबिक 27 नवंबर 1954 को बादशाह अब्दुल अजीज की पहली उड़ान रियाद पहुंची थी यह विमान उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति रोज बेल्ट के द्वारा तोहफे के तौर पर पेश की गई थी।

देश के संस्थापक के विमान में मिट्टी से तैयार किए गए रनवे पर लांच किया गया था जिसे की अल मुरब्बा मोहल्ले में किंग फैसल स्ट्रीट पर आपातकालीन स्थिति में तैयार कराया गया था कि मौजूदा वक्त में वाटर टावर के करीब स्थित था। इस से 2 महीने पहले इसी विमान से देश के संस्थापक अफीफ से जद्दा पहुंचे थे।1264606 1311185003

सऊदी अरब के स्कॉलर का कहना है कि बादशाह अब्दुल अजीज के स्वागत के लिए रियाद के लोग एक बड़ी तादाद में बादशाह का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे।

2799769468 4760787ea2

दिलचस्प बात यह रही है कि जहाज के कैप्टन को एयरपोर्ट पर उतरने के लिए रनवे की पहचान खजूर की लकड़ियों से अलाव जलाकर की गई पुराने टायर में भी आग लगाई गई थी।

Advertisement

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *