सऊदी अरब की राजधानी रियाद के किंग खालिद इंटरनेशनल एयरपोर्ट की गिनती देश के बड़े और खूबसूरत एयरपोर्ट में की जाती है रियाद में देश का पहला एयरपोर्ट कब बना और अब से 70 साल पहले देश के संस्थापक की पहली उड़ान के द्वारा कैसे लैंड किया गया और जहाज के कैप्टन को एयरपोर्ट के रनवे की पहचान कैसे की गई।
रियाद के ऐतिहासिक स्कॉलर अल मफरीज ने बताया के शाही परिवार के जाने-माने शख्सियत शहज़ादा मशारी बिन सऊद बिन नासिर बिन फरहान अल सऊद ने इन सभी सवालों सवालों के जवाब दिए हैं।
फहद अल मफ़रीज के मुताबिक 27 नवंबर 1954 को बादशाह अब्दुल अजीज की पहली उड़ान रियाद पहुंची थी यह विमान उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति रोज बेल्ट के द्वारा तोहफे के तौर पर पेश की गई थी।
देश के संस्थापक के विमान में मिट्टी से तैयार किए गए रनवे पर लांच किया गया था जिसे की अल मुरब्बा मोहल्ले में किंग फैसल स्ट्रीट पर आपातकालीन स्थिति में तैयार कराया गया था कि मौजूदा वक्त में वाटर टावर के करीब स्थित था। इस से 2 महीने पहले इसी विमान से देश के संस्थापक अफीफ से जद्दा पहुंचे थे।
सऊदी अरब के स्कॉलर का कहना है कि बादशाह अब्दुल अजीज के स्वागत के लिए रियाद के लोग एक बड़ी तादाद में बादशाह का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचे हुए थे।
दिलचस्प बात यह रही है कि जहाज के कैप्टन को एयरपोर्ट पर उतरने के लिए रनवे की पहचान खजूर की लकड़ियों से अलाव जलाकर की गई पुराने टायर में भी आग लगाई गई थी।