Connect with us

Saudi Arab

ताइफ़ के मशहूर पहाड़ अल दिका के पर्यटन की सैर

Facebook Ad 1200x628 px 9

सऊदी अरब में दीका पहाड़ की गिनती ताइफ़ के ऊंचे चोटियों में की जाती है यह सऊदी अरब के पश्चिम में ताइफ़ से 20 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में स्थित है।

 

Advertisement

shifa 33

एक मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक यह पहाड़ अलशिफा पर्यटन केंद्र पर छाया फागुन है ताइफ़ में सबसे आखिर में सूरज यहीं पर डूबता है दिका पहाड़ हरियाली से आबाद है पहाड़ की तह से चोटी तक अरअर के पेड़ लगे हुए हैं।

1264621 1976012299

सर्दियों के मौसम में तापमान माइनस डिग्री तक चला जाता है पहाड़ पर पर्यटकों के लिए पर्यटन स्थल मौजूद है दिका पहाड़ का ताइफ़ की मशहूर जगहों में से एक है पार्क का क्षेत्रफल 10,000 वर्ग किलोमीटर है दिका पहाड़ हेज़ाज के कोहिस्तान सिलसिले का हिस्सा बताया जाता है यह तारीख के ऊंचे पहाड़ों में से एक है।

shifa 222

दिका पहाड़ अल शिफा समुद्र से तकरीबन 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है यह ताइफ़ के पश्चिम में अल शिफा के पहाड़ की ऊंची चोटियों पर स्थित है दिका पहाड़ अल शिफा के पर्यटन केंद्र से तकरीबन 7 किलोमीटर की दूरी पर है यहां की जलवायु बेहद खुशगवार है। रात के वक्त सर्दी महसूस होती है

Advertisement

830031 1997293578

सुबह यहां पर परिंदे की चहचहाहट से लोग आनंद उठाते हैं। गर्मियों के मौसम में यह जगह सऊदी के अन्य जगह से काफी ज्यादा मुनासिब रहती है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *