यूक्रेन देश में रूस के द्वारा किए जाने वाले हमले के चलते यूक्रेन में रह रहे भारतीय प्रवासियों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए भारत के द्वारा उच्च स्तर पर कोशिशें जारी हैं। इन कोशिशों में एयर इंडिया की फ्लाइट के द्वारा एक बड़ा झटका दिया गया है।
यूक्रेन के लिए पहली फ्लाइट के बारे में बताया गया है कि यह मंगलवार रात के 11:40 पर यात्रियों को लेकर हिंदुस्तान वापस लौटी थी। लेकिन दूसरी तरफ फ्लाइट के उड़ने के साथ ही यह भी उनकी सरहद में प्रवेश होने से पहले एयर ट्रेफिक कंट्रोल की तरफ से यह पैगाम दिया गया है
कि यह अड्डे के इलाके में आम नागरिकों को उड़ानों की इजाजत देने की पाबंदी है सूचना के हासिल होते ही एयर इंडिया की फ्लाइट वापस हिंदुस्तानी आ चुकी है।
मौजूदा हालात को देखते हुए यह भी कहा जा सकता है कि अभी यूक्रेन एक संघर्ष भरा क्षेत्र है और यहां पर कोई भी वक्त ऐसा आ सकता है जब गलत पहचान के कारण नागरिकों और विमान को अपना निशाना बनाया जा सकता है और इसके तहत आम लोगों की क्षति होगी।
रूस क्षेत्र के बीच में बढ़ते हुए युद्ध की वजह से एयर इंडिया के द्वारा 18 फरवरी को 22 23 24 फरवरी को 3 संचालन का फैसला किया गया था
जबकि हिंदुस्तान के छात्रों और अन्य नागरिकों को भी वापसी के लिए अवसर मिल सका था लेकिन वर्तमान समय में यह मुमकिन नहीं दिख रहा है।