Connect with us

ukraine

यूक्रेन से खाली वापस लौटा AIR INDIA का विमान, भारतीय प्रवासियों को लाने में रहा असफल

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 04T171241.789

यूक्रेन देश में रूस के द्वारा किए जाने वाले हमले के चलते यूक्रेन में रह रहे भारतीय प्रवासियों को यूक्रेन से बाहर निकालने के लिए भारत के द्वारा उच्च स्तर पर कोशिशें जारी हैं। इन कोशिशों में एयर इंडिया की फ्लाइट के द्वारा एक बड़ा झटका दिया गया है।

ezgif.com gif maker 80

यूक्रेन के लिए पहली फ्लाइट के बारे में बताया गया है कि यह मंगलवार रात के 11:40 पर यात्रियों को लेकर हिंदुस्तान वापस लौटी थी। लेकिन दूसरी तरफ फ्लाइट के उड़ने के साथ ही यह भी उनकी सरहद में प्रवेश होने से पहले एयर ट्रेफिक कंट्रोल की तरफ से यह पैगाम दिया गया है

Advertisement

कि यह अड्डे के इलाके में आम नागरिकों को उड़ानों की इजाजत देने की पाबंदी है सूचना के हासिल होते ही एयर इंडिया की फ्लाइट वापस हिंदुस्तानी आ चुकी है।

ezgif.com gif maker 82

मौजूदा हालात को देखते हुए यह भी कहा जा सकता है कि अभी यूक्रेन एक संघर्ष भरा क्षेत्र है और यहां पर कोई भी वक्त ऐसा आ सकता है जब गलत पहचान के कारण नागरिकों और विमान को अपना निशाना बनाया जा सकता है और इसके तहत आम लोगों की क्षति होगी।

 

Advertisement

रूस क्षेत्र के बीच में बढ़ते हुए युद्ध की वजह से एयर इंडिया के द्वारा 18 फरवरी को 22 23 24 फरवरी को 3 संचालन का फैसला किया गया था

जबकि हिंदुस्तान के छात्रों और अन्य नागरिकों को भी वापसी के लिए अवसर मिल सका था लेकिन वर्तमान समय में यह मुमकिन नहीं दिख रहा है।

Advertisement