Connect with us

Qatar

अमेरिका देगा क़तर को महवपूर्ण non-native सहयोगी का दर्जा

1360661 1212173621

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के द्वारा कतर के अमीर शेख तमिम बिन हम्द से कहा गया है कि उनके देश को बहुत जल्दी ही गैर नेटिव सहयोगी का दर्जा दिया जाएगा।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक संस्थान के हवाले से बताया गया है कि ऑफिस में अमीर कतर के साथ मुलाकात में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया गया है कि वह इस हवाले से अमेरिकी कांग्रेस को नोटिफाई करने की योजना बनाए हुए हैं।

Advertisement

गैर नेटिव सहयोगी का दर्जा केवल ऐसे देशों को दिया जाता है जो अमेरिका की फौज से स्ट्रैटेजिक संबंध रखते हैं। अमीर कतर और मीडिया के साथ गुफ्तगू में राष्ट्रपति ने बताया है कि कतर एक अच्छा दोस्त है

भरोसे के काबिल भी है और मैं कांग्रेस को नोटिफाई कर रहा हूं कि कतर को हम गैर नेटिव सहयोगी का दर्जा दूंगा जो कि हमारे संबंध की अहमियत को दर्शाता है।

 

Advertisement

कतर non-native अमेरिका सहयोगी का दर्जा हासिल करने वाला 18 देश बनने वाला है। इस लिस्ट में आखिरी देश ब्राजील था जिसको साल 2019 में यह स्टेटस दिया गया था।

Advertisement

non-native सहयोगी का दर्जा मिलने वाले देशों को अमेरिका से रक्षा कारोबार और सिक्योरिटी सहयोग मिलता है जिसमें कुछ सैन्य सामग्री की प्राथमिक खरीदारी के लिए ऋण प्रोग्राम में शामिल किया जाना भी है।

Advertisement