अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के द्वारा कतर के अमीर शेख तमिम बिन हम्द से कहा गया है कि उनके देश को बहुत जल्दी ही गैर नेटिव सहयोगी का दर्जा दिया जाएगा।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक संस्थान के हवाले से बताया गया है कि ऑफिस में अमीर कतर के साथ मुलाकात में राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बताया गया है कि वह इस हवाले से अमेरिकी कांग्रेस को नोटिफाई करने की योजना बनाए हुए हैं।
गैर नेटिव सहयोगी का दर्जा केवल ऐसे देशों को दिया जाता है जो अमेरिका की फौज से स्ट्रैटेजिक संबंध रखते हैं। अमीर कतर और मीडिया के साथ गुफ्तगू में राष्ट्रपति ने बताया है कि कतर एक अच्छा दोस्त है
भरोसे के काबिल भी है और मैं कांग्रेस को नोटिफाई कर रहा हूं कि कतर को हम गैर नेटिव सहयोगी का दर्जा दूंगा जो कि हमारे संबंध की अहमियत को दर्शाता है।
कतर non-native अमेरिका सहयोगी का दर्जा हासिल करने वाला 18 देश बनने वाला है। इस लिस्ट में आखिरी देश ब्राजील था जिसको साल 2019 में यह स्टेटस दिया गया था।
non-native सहयोगी का दर्जा मिलने वाले देशों को अमेरिका से रक्षा कारोबार और सिक्योरिटी सहयोग मिलता है जिसमें कुछ सैन्य सामग्री की प्राथमिक खरीदारी के लिए ऋण प्रोग्राम में शामिल किया जाना भी है।