Connect with us

Qatar

विधानसभा चुनाव के लिए क़तर में पहली बार मिली मन्ज़ूरी, अकटुबर से कार्यक्रम शुरू

1184221 341224825

कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल सानी के द्वारा देश में पहली बार चुनावी कानून को मंज़ूर कर लिया गया है

प्रोग्राम के मुताबिक कतर में विधानसभा के पहले चुनाव अक्टूबर में किए जाएंगे।

Advertisement

क़तर की न्यूज़ एजेंसी “किना” की रिपोर्ट के मुताबिक नए कानून में मजलिस ए शोरा के मेंबर के चुनाव का अधिकार हर उस व्यक्ति को दिया जाएगा

जो कि कतर का अधिकारिक नागरिक होगा और उसकी उम्र इसवी साल के हिसाब से 18 साल पूरी हो चुकी होगी।

वास्तविक नागरिकता रखने वाले व्यक्ति की शर्त से कतर की नागरिकता हासिल करने वाले और उन लोगों को छूट मिलेगी जिनके दादा कतर के हो और वह कतर में पैदा हुए हो।

Advertisement

चुनाव के नए कानून के मुताबिक मजलीस ए शोरा के मेंबर बनने के लिए उन्हीं लोगों को उम्मीदवार के तौर पर चुना जा सकता है।

जो कि कतर के वास्तविक नागरिक हों और नामांकन कागज पर आखिरी तारीख की उम्र 30 साल से कम ना हो।

कतर को 30 निर्वाचन क्षेत्र में बाँट दिया जाएगा और हर निर्वाचित क्षेत्र का प्रतिनिधित्व सिर्फ एक उम्मीदवार कर सकेगा।

Advertisement

सदस्यों के लिए चुनाव 2022 में फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी होने से 1 साल पहले किए जाएंगे।

Advertisement