सीरिया पुलिस अधिकारियों को जर्मनी अदालत ने सुनाई उम्र कैद
जर्मनी के अदालत के द्वारा सीरिया के गुप्त पुलिस के पूर्व ऑफिसर को एक दशक पहले दमिश्क के गेम पास एक जेल में कैदियों पर की निगरानी करने पर उम्र कैद की सजा सुना दी गई है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि सीरिया के उन लोगों को उस ऐतिहासिक मुकदमे पर फैसले का बेसब्री से इंतजार ह जो कि खुद राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के दौरान हिंसा का निशाना बने या फिर जिन्होंने उनके हाथों अपने प्यारों को खो दिया था।
जर्मनी के एक शहर में अदालत के फैसले के द्वारा बताया गया है कि आरोपी अनवर रुसलान सीरिया के शहर डोमा के एक जेल में सीनियर ऑफिसर हुआ करते थे जहां पर अपोजिशन के कथित प्रदर्शनकारी को कैद किया गया था।
जर्मनी की न्यूज़ चैनल एंड टीवी के मुताबिक अदालत में अनवर रुसलान को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है जबकि खुद अनवर ने एक बयान देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी निजी तौर पर किसी पर भी हिंसा नहीं किया था।
मानव अधिकार के लिए काम करने वाले समूह द्वारा यह उम्मीद जाहिर की गई है कि यह फैसला उन अनगिनत लोगों के लिए इंसाफ साबित होगा जो कि सीरिया में या फिर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मुजरीमाना मुकदमे को दर्ज नहीं करा पाए हैं।