Connect with us

Syria

सीरिया पुलिस अधिकारियों को जर्मनी अदालत ने सुनाई उम्र कैद

1343461 657490618

सीरिया पुलिस अधिकारियों को जर्मनी अदालत ने सुनाई उम्र कैद

 

Advertisement

जर्मनी के अदालत के द्वारा सीरिया के गुप्त पुलिस के पूर्व ऑफिसर को एक दशक पहले दमिश्क के गेम पास एक जेल में कैदियों पर की निगरानी करने पर उम्र कैद की सजा सुना दी गई है।

 

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि सीरिया के उन लोगों को उस ऐतिहासिक मुकदमे पर फैसले का बेसब्री से इंतजार ह जो कि खुद राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के दौरान हिंसा का निशाना बने या फिर जिन्होंने उनके हाथों अपने प्यारों को खो दिया था।

Advertisement
000 9w38en

 

जर्मनी के एक शहर में अदालत के फैसले के द्वारा बताया गया है कि आरोपी अनवर रुसलान सीरिया के शहर डोमा के एक जेल में सीनियर ऑफिसर हुआ करते थे जहां पर अपोजिशन के कथित प्रदर्शनकारी को कैद किया गया था।

1343471 1016853233

 

जर्मनी की न्यूज़ चैनल एंड टीवी के मुताबिक अदालत में अनवर रुसलान को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है जबकि खुद अनवर ने एक बयान देते हुए कहा कि उन्होंने कभी भी निजी तौर पर किसी पर भी हिंसा नहीं किया था।

मानव अधिकार के लिए काम करने वाले समूह द्वारा यह उम्मीद जाहिर की गई है कि यह फैसला उन अनगिनत लोगों के लिए इंसाफ साबित होगा जो कि सीरिया में या फिर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में ऐसे अधिकारियों के खिलाफ मुजरीमाना मुकदमे को दर्ज नहीं करा पाए हैं।

Advertisement