Connect with us

Syria

गरीबी से मजबूर बाप को अपने जिगर के कलेजों को अस्पताल में जाना पड़ा छोड़कर

1157656 230188863

गरीबी से जूझ रहे सीरिया के एक व्यक्ति ने दमिश्क के एक अस्पताल में छोड़कर चला गया।

इस बात का पता ऐसे चला कि इन बच्चों के पास से एक सन्देश की पर्ची भी हासिल हुई है जिसमे लिखा हुआ था कि इन बच्चों का ख्याल रखना।

Advertisement

 

वेब न्युज़ अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क के एक अस्पताल के अंदर दो छोटे छोटे बच्चों को काफी देर से बैठा हुआ देखा गया।

यह बच्चे भूख प्यास के मारे काफी देर से रो रहे थे अस्पताल के मैनेजमेंट के द्वारा इन बच्चों से उनके मां बाप के बारे में पूछा गया

Advertisement

मगर वह कोई भी जवाब नहीं दे पाए अस्पताल के मैनेजमेंट के द्वारा बच्चों के पास से एक कागज बरामद किया गया

जब उन्होंने इसकी जांच की तो उस पर लिखा था कि बच्चे भूखे और प्यासे हैं

इन बच्चों का ख्याल रखना इसके साथ ही इसमें बच्चों के लिए लिखा गया था कि “बच्चों मुझे माफ करना।”

Advertisement

 

वहीँ एक महिला जो कि उस वक़्त अस्पताल में मौजूद थी बच्चों के बारे में पता लगते ही उनकी देखभाल करने के लिए

उन्हें घर ले गई इस हवाले से अखबार का कहना था कि इन बच्चों के मां-बाप ने बाद में बताया कि वह रिटायर फौजी हैं

Advertisement

फिलहाल गुजर बसर के लिए सफाई का सामान बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते हैं।

 

उन्होंने आगे बताया कि उसका कोई स्थायी घर नही है और बीवी भी छोड़ कर जा चुकी है।

Advertisement

आमदनी इतनी नही है कि घर का खर्च ढंग से चलाया जा सके।

मेरे खुद के रहने का ठिकाना नही दिल पर पत्थर रख कर मजबूर होकर बच्चों को छोड़ कर जाना पड़ा।

Advertisement