Connect with us

Libya

गर्मियों में भी ठण्डी का एहसास देते हैं सऊदी के यह खूबसूरत इलाके

377583 heat strokeee

इन दिनों सऊदी अरब के ज्यादातर इलाके तेज गर्मी के चपेट में आ चुके हैं मगर यहां पर कुछ ऐसे इलाके भी मौजूद हैं जो अपने हल्के मौसम और खूबसूरत मंजर के लिए जाने जाते हैं।

 

Advertisement

इन्हीं में से “कोहे सौदा” समुद्री सतह से 3000 मीटर की बुलंदी पर स्थित है इस इलाके में बसंत ऋतु के साथ अपने ठंडे मौसम की वजह से यह बेहद मशहूर है। यहाँ की पहाड़ी चोटियां इन दिनों के ज्यादातर समय मे सफ़ेद बादलों से ढक जाती हैं।

 

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल सौदा पहाड़ सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में स्थित हैं। जो कि घने बादलों, बारिश, ठंड के मौसम के लिए बेहद मशहूर है। इस इलाके में मौसम की विविधता की वजह से देश भर के पर्यटक गर्मियों के मौसम में यहाँ पर खुद बा खुद खीँचे चले आते हैं।

Advertisement

कोहे सौदा के कई गाँव हैं मगर मुख्य उम्मे सौदा है। इस इलाके मे ट्यूरिस्ट अब्दुल्लाह ने बताया कि उत्तर में अबहा के अल अज़ीज़िया गांव से बहा के रबिया के इलाके की चोटियोँ तक ऊँचाई पर स्थित हर कस्बे को वतन उम्मे सौदा ही नाम दिया जाता है।

जबाल सौदा सऊदी अरब के ऊँचे पहाड़ी जगहों में से एक है जिस की सतह समुंदर से ऊंचाई 3 हज़ार मीटर है। जबाल अल अरार साल भर बादलों की धुंध में रहते हैं और यहाँ का मौसम ज़्यादातर ठण्डा होता है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement