इन दिनों सऊदी अरब के ज्यादातर इलाके तेज गर्मी के चपेट में आ चुके हैं मगर यहां पर कुछ ऐसे इलाके भी मौजूद हैं जो अपने हल्के मौसम और खूबसूरत मंजर के लिए जाने जाते हैं।
इन्हीं में से “कोहे सौदा” समुद्री सतह से 3000 मीटर की बुलंदी पर स्थित है इस इलाके में बसंत ऋतु के साथ अपने ठंडे मौसम की वजह से यह बेहद मशहूर है। यहाँ की पहाड़ी चोटियां इन दिनों के ज्यादातर समय मे सफ़ेद बादलों से ढक जाती हैं।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक अल सौदा पहाड़ सऊदी अरब के दक्षिण पश्चिम में स्थित हैं। जो कि घने बादलों, बारिश, ठंड के मौसम के लिए बेहद मशहूर है। इस इलाके में मौसम की विविधता की वजह से देश भर के पर्यटक गर्मियों के मौसम में यहाँ पर खुद बा खुद खीँचे चले आते हैं।
कोहे सौदा के कई गाँव हैं मगर मुख्य उम्मे सौदा है। इस इलाके मे ट्यूरिस्ट अब्दुल्लाह ने बताया कि उत्तर में अबहा के अल अज़ीज़िया गांव से बहा के रबिया के इलाके की चोटियोँ तक ऊँचाई पर स्थित हर कस्बे को वतन उम्मे सौदा ही नाम दिया जाता है।
जबाल सौदा सऊदी अरब के ऊँचे पहाड़ी जगहों में से एक है जिस की सतह समुंदर से ऊंचाई 3 हज़ार मीटर है। जबाल अल अरार साल भर बादलों की धुंध में रहते हैं और यहाँ का मौसम ज़्यादातर ठण्डा होता है।