Connect with us

Libya

स्कूलों के अंदर किताबों की कमी होने की वजह से शिक्षा मंत्री हुए गिर’फ्तार

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 29T111546.767

स्कूल की किताबों की कमी पर जाँच करने के तहत देश के शिक्षा मंत्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

Advertisement

न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक प्रॉसिक्यूशन सेवा के द्वारा एक बयान में बताया गया है कि शिक्षा मंत्री मूसा अल मुक़रीफ़ को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया था और उन्हें लापरवाही पर जाँच के तहत सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है।

 

बयान जारी करते हुए बताया गया है कि पाठ्यपुस्तक के अनुबंध के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए पता लगाया जा रहा है। बयान में बताया गया है कि इन मामले में मन्त्री और अन्य अधिकारियों के द्वारा जवाबदेही की मांग की गई है।

Advertisement

1323296 441434981

ख्याल रहे कि बुज़ुर्ग ग़ज़फी के ज़माने से लीबिया के अधिकारी सितम्बर में शिक्षण संस्थान के सेशन के प्रारम्भ छात्रों को मुफ्त में पाठ्यपुस्तक प्रदान करने के लिए एक बजट आवंटित किया गया है।

1323301 2123475723

 

हालांकि अभी अभी बहुत सारी किताबों को प्रदान करने बाकी है जिसकी वजह से सभी छात्रों को केवल किताबो की फोटोकॉपी ही बनाने पर मजबूर कर दिया गया है। जो कि हर क्लास के बच्चों को दिए गए हैं।

 

त्रिपोली में एक मेडिकल क्लीनिक के सचिव ज़किया अब्दुल समद के द्वारा बयान देते हुवे बताया गया है “मेरे तीन बच्चे प्राथमिक विद्यालय में हैं” और वह लोग हर क्लास के बच्चों को नकल कराने के लिए सैंकड़ो दीनार लगाते हैं।

Advertisement

 

उन्होंने कहा कि नकदी की तंगी से जूझ रहे हैं सभी लोगो के लिए एक बहुत बड़ा खर्च साबित हो रहा है।

Advertisement