लीबिया में इलेक्शन कमिशन के द्वारा बुधवार को प्रारंभिक फैसला जारी करते हुए बताया गया है कि सैफुल इस्लाम राष्ट्रपति इलेक्शन लड़ने के लिए योग्य नहीं माने गए हैं।
अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि सैफुल इस्लाम कज़ाफी का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार की लिस्ट से खारिज कर दिया गया है।
राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में 8 उम्मीदवारों को शामिल किया गया था जिसमें की 25 लोगों का नाम उसमें से खारिज कर दिया गया है और खारिज करने वाले लोगों में सैफ उल इस्लाम कज़ाफी का नाम भी शामिल है।
राष्ट्रपति चुनाव प्रोग्राम के मुताबिक 24 दिसंबर को होने वाला है गौरतलब है कि इस बार उम्मीदवारों में 2 महिलाओं को भी शामिल किया गया है।
खयाल रहे कि लीबिया में राष्ट्रपति चुनाव में दस्तावेज पेश करने का सिलसिला सोमवार को खत्म कर दिया गया था।
अल अरबिया की रिपोर्ट का कहना है कि इलेक्शन कमिशन के प्रारंभिक निर्णय के बाद अपील को नायक निर्णय किया जाएगा।
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर अल कज़ाफी ने अपने बेटे सैफ उल इस्लाम कज़ाफी के द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर अपने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया गया था।
इलेक्शन कमीशन के एक अधिकारी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया था कि सैफुल इस्लाम कज़ाफी ने अपना नाम रविवार के दिन राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर दर्ज करवाया है।