Connect with us

Libya

सैफुल इस्लाम कज़ाफी का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार की लिस्ट से हुआ ख़ारिज

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T122826.995

लीबिया में इलेक्शन कमिशन के द्वारा बुधवार को प्रारंभिक फैसला जारी करते हुए बताया गया है कि सैफुल इस्लाम राष्ट्रपति इलेक्शन लड़ने के लिए योग्य नहीं माने गए हैं।

2021 11 14T000000Z 740327296 RC2BUQ9W8N6K RTRMADP 3 LIBYA ELECTION GADDAFI

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों के हवाले से बताया गया कि सैफुल इस्लाम कज़ाफी का नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार की लिस्ट से खारिज कर दिया गया है।

Advertisement

1011

राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में 8 उम्मीदवारों को शामिल किया गया था जिसमें की 25 लोगों का नाम उसमें से खारिज कर दिया गया है और खारिज करने वाले लोगों में सैफ उल इस्लाम कज़ाफी का नाम भी शामिल है।

Saif al Islam Gaddafis name removed from the list of candidates

राष्ट्रपति चुनाव प्रोग्राम के मुताबिक 24 दिसंबर को होने वाला है गौरतलब है कि इस बार उम्मीदवारों में 2 महिलाओं को भी शामिल किया गया है।

 

Advertisement

खयाल रहे कि लीबिया में राष्ट्रपति चुनाव में दस्तावेज पेश करने का सिलसिला सोमवार को खत्म कर दिया गया था।

 

अल अरबिया की रिपोर्ट का कहना है कि इलेक्शन कमिशन के प्रारंभिक निर्णय के बाद अपील को नायक निर्णय किया जाएगा।

Advertisement

 

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की खबरों के मुताबिक लीबिया के पूर्व नेता मुअम्मर अल कज़ाफी ने अपने बेटे सैफ उल इस्लाम कज़ाफी के द्वारा राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर अपने अपना नाम रजिस्ट्रेशन करवाया गया था।

 

Advertisement

इलेक्शन कमीशन के एक अधिकारी के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया था कि सैफुल इस्लाम कज़ाफी ने अपना नाम रविवार के दिन राष्ट्रपति उम्मीदवार के तौर पर दर्ज करवाया है।

Advertisement