कोरोना म’हामारी के दुनिया भर में फैलने के बाद शायद पहली बार ऐसा मौका आया होगा जब पहली बार आपने क्वॉ’रेंटाइन का नाम सुना होगा लेकिन आपको बता दें कि क्वॉ’रेंटाइन इस दुनिया में वर्ष पहले से वुजूद में आ चुका था दरअसल मध्य पूर्व का सबसे बड़ा क्वॉ’रेंटाइन सेन्टर बनाया गया था।
आज से क़रीब 65 बरस पहले सऊदी अरब के जद्दा शहर में स्थापित किया गया था। किंग अब्दुल अजीज एकेडमी के द्वारा अपने ट्विटर पर इस हवाले से हाल ही में एक वीडियो क्लिप जारी की गई थी और उसके बारे में विशेष जानकारी भी दी गई थी।
सऊदी अरब के वेब न्यूज़ सबक के रिपोर्ट के मुताबिक किंग अब्दुल अजीज एकेडमी का कहना है कि बादशाह सऊद के द्वारा 3 अप्रैल 1956 को जद्दा के क्वॉ’रेंटाइन का उद्घाटन कराया गया था उस दौर में मध्यपूर्व का यह सबसे बड़ा क्वारंटाइन माना गया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन के विशेषज्ञ के द्वारा 150 मिलियन रियाल वाली लागत के साथ क्वारंटाइन की योजना बनाई गई थी और इसे अपनी निगरानी के साथ पूरा किया गया था। आपको बता दें कि जद्दा का यह क्वारंटाइन 150 इमारतों पर आधारित था। 22900 वर्ग मीटर के क्षेत्र पर स्थापित किया गया था।
क्वॉ’रेंटाइन में आइसोलेशन वाले इमारत तैयार की गई थी जहां पर विभिन्न तरह के संक्रामक रोग से ग्रसित 200 मरीज को रखने की गुंजाइश बनाई गई थी। इसके अलावा हाजियों के कपड़ों के लिए लॉन्डरी, नहाने के लिए गरम हमाम और जरूरत की सभी चीजें इमारत के अंदर उपलब्ध कराई गई थी।