Connect with us

Middle East

तीन बार लेबनान के प्रधानमंत्री रह चुके सअद अल हरीरी ने हमेशा के लिए राजनीति छोड़ने का किया ऐलान

Facebook Ad 1200x628 px 2022 02 11T130555.057

लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री सअद अल हरीरी की तरफ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला फैसला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है दरअसल सअद अल हरीरी ने राजनीति से हटने और पार्लियामेंट चुनाव मे हिस्सा ना लेने का ऐलान कर दिया है।

 

Advertisement

उन्होंने “तैयार मुस्तकबिल” पार्टी में शामिल अपने फैमिली सदस्य से यह अपील करते हुए कहा है कि वह सब भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति से अलगाव को अपना लें।

0da454a653d94cb9b43c958754f4f111 scaled

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि तीन बार लेबनान के प्रधानमंत्री रह चुके सअद अल हरीरी ने सोमवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीति से अलगाव करने का फैसला लेते हुए

सबके सामने यह ऐलान कर दिया है उन्होंने अपने बयान में कहा है कि ईरान के प्रभाव अंतरराष्ट्रीय रेहाई राष्ट्रीय वितरण सांप्रदायिकता की आग और शासन की लापरवाही जैसी स्थिति में लेबनान का कोई पॉजिटिव किरदार नजर नहीं आ रहा है।

Advertisement

1352886 1471985420

उन्होंने कहा है कि मैं राजनीतिक जिंदगी से बाहर निकल रहा हूं उन्होंने अपने राजनीतिक पार्टी को भी चुनाव में हिस्सा ना लेने के लिए मशवरा दिया है।

 

उन्होंने आगे कहा है कि मैं यह चाहता हूं कि हमारी पार्टी आने वाले पार्लियामेंट चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन ना करें और किसी भी ग्रुप के नाम से इलेक्शन में हिस्सा ना ले।

Advertisement