लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री सअद अल हरीरी की तरफ से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला फैसला सामने आया है जिसे सुनकर कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा है दरअसल सअद अल हरीरी ने राजनीति से हटने और पार्लियामेंट चुनाव मे हिस्सा ना लेने का ऐलान कर दिया है।
उन्होंने “तैयार मुस्तकबिल” पार्टी में शामिल अपने फैमिली सदस्य से यह अपील करते हुए कहा है कि वह सब भी उनके नक्शे कदम पर चलते हुए राजनीति से अलगाव को अपना लें।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि तीन बार लेबनान के प्रधानमंत्री रह चुके सअद अल हरीरी ने सोमवार के दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजनीति से अलगाव करने का फैसला लेते हुए
सबके सामने यह ऐलान कर दिया है उन्होंने अपने बयान में कहा है कि ईरान के प्रभाव अंतरराष्ट्रीय रेहाई राष्ट्रीय वितरण सांप्रदायिकता की आग और शासन की लापरवाही जैसी स्थिति में लेबनान का कोई पॉजिटिव किरदार नजर नहीं आ रहा है।
उन्होंने कहा है कि मैं राजनीतिक जिंदगी से बाहर निकल रहा हूं उन्होंने अपने राजनीतिक पार्टी को भी चुनाव में हिस्सा ना लेने के लिए मशवरा दिया है।
उन्होंने आगे कहा है कि मैं यह चाहता हूं कि हमारी पार्टी आने वाले पार्लियामेंट चुनाव में उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन ना करें और किसी भी ग्रुप के नाम से इलेक्शन में हिस्सा ना ले।