ओमान में किस तरह से शाहीन तूफान आया था और यहां पर सब कुछ तबाह कर के चला गया यह सब कुछ दुनिया भर के लोगों ने मीडिया के जरिए से देखा है।
ओमान में शाहीन तूफान आया और यहां पर एक झटके में सब कुछ तहस-नहस करके चला गया
कितनी इमारते इस तूफान के चलते ढह गई ना सिर्फ आम लोगों की इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा था बल्कि ओमान की सरकारी इमारतें भी शाहीन तूफान के चलते बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।
ओमान के शाहीन तूफान की वजह से इमारतों के मलबे के अंदर सैकड़ों की तादाद में लोग मारे गए थे।
हजारों की तादाद में लोग जख्मी हुए थे मलबे के नीचे से ना जाने कितनी लाशों को निकाला गया था और बेहद जख्मी और गंभीर हालत में लोगों को निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इस भयंकर तूफान ने छोटे पेड़ पौधे से लेकर बड़े पेड़ों तक को जड़ से उखाड़ फेंक दिया था।
अब खबरें मिल रही हैं कि ओमान में शाहीन तूफान तबाही मचाने के बाद सऊदी अरब की तरफ अपना रुख करने वाला है सऊदी अरब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सऊदी अरब के नेशनल सेंटर ऑफ मेट्रोलॉजी के द्वारा यहां के सभी लोगों को सावधान रहने के लिए अपील की गई है
इसके साथ ही भयंकर वर्षा के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
सऊदी अरब में हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि यहां पर बेहद तेज रफ्तार में हवाएं चलने के साथ ऊंची लहरों के उठने की संभावना काफी ज्यादा है।
तूफान के आने की वजह से बहुत तेज बारिश हो सकती हैं सऊदी अरब के मौसम विभाग के द्वारा सऊदी अरब में रहने वाले देश के सभी नागरिकों और यहां पर बसने वाले प्रवासियों को सावधानी रखने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि पूर्वी इलाकों और रियाद में कुछ दिनों तक के लिए लगातार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है सोमवार के दिन जाजान नजरान और अल बहा और मक्का मुकर्रमा में बारिश हुई है।