Connect with us

Oman

ओमान को तबाह करने के बाद शाहीन तूफान अब पहुंचेगा सऊदी अरब ,सबको लग रहा डर

image doc 9p27l7

ओमान में किस तरह से शाहीन तूफान आया था और यहां पर सब कुछ तबाह कर के चला गया यह सब कुछ दुनिया भर के लोगों ने मीडिया के जरिए से देखा है।

 

Advertisement

ओमान में शाहीन तूफान आया और यहां पर एक झटके में सब कुछ तहस-नहस करके चला गया

कितनी इमारते इस तूफान के चलते ढह गई ना सिर्फ आम लोगों की इमारतों को गंभीर नुकसान पहुंचा था बल्कि ओमान की सरकारी इमारतें भी शाहीन तूफान के चलते बहुत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी।

20211006 112017

ओमान के शाहीन तूफान की वजह से इमारतों के मलबे के अंदर सैकड़ों की तादाद में लोग मारे गए थे।

Advertisement

हजारों की तादाद में लोग जख्मी हुए थे मलबे के नीचे से ना जाने कितनी लाशों को निकाला गया था और बेहद जख्मी और गंभीर हालत में लोगों को निकालकर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

इस भयंकर तूफान ने छोटे पेड़ पौधे से लेकर बड़े पेड़ों तक को जड़ से उखाड़ फेंक दिया था।

20211005 184151 300x192 1

अब खबरें मिल रही हैं कि ओमान में शाहीन तूफान तबाही मचाने के बाद सऊदी अरब की तरफ अपना रुख करने वाला है सऊदी अरब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Advertisement

सऊदी अरब के नेशनल सेंटर ऑफ मेट्रोलॉजी के द्वारा यहां के सभी लोगों को सावधान रहने के लिए अपील की गई है

इसके साथ ही भयंकर वर्षा के लिए भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

20211005 073502 300x192 1

सऊदी अरब में हाई अलर्ट जारी करते हुए कहा गया है कि यहां पर बेहद तेज रफ्तार में हवाएं चलने के साथ ऊंची लहरों के उठने की संभावना काफी ज्यादा है।

Advertisement

तूफान के आने की वजह से बहुत तेज बारिश हो सकती हैं सऊदी अरब के मौसम विभाग के द्वारा सऊदी अरब में रहने वाले देश के सभी नागरिकों और यहां पर बसने वाले प्रवासियों को सावधानी रखने के लिए कहा गया है।

गौरतलब है कि पूर्वी इलाकों और रियाद में कुछ दिनों तक के लिए लगातार बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है सोमवार के दिन जाजान नजरान और अल बहा और मक्का मुकर्रमा में बारिश हुई है।

Advertisement