सल्तनत ओमान में नए कोरोनावायरस ओमिक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना के बूस्टर डोज को लगाने की इजाजत दी जा चुकी है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ओमान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी में प्रकाशित होने वाले बयान के मुताबिक ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय हासिल के लक्ष्यों को हासिल करने और उससे सम्बन्धित एक्शन प्लान के बारे में बाद में ऐलान किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में बताया गया है कि ओमान में स्वास्थ की स्थिति के बारे में महामारी रोग से जुड़े रिपोर्ट और अनुभवों से एक्टिव मामलों में मामूली बढ़ोतरी की तरफ इशारा किया गया है।
इसके बावजूद अस्पतालों के कोरोना वार्ड की विशेष टीम में कोरोना के मरीजों की तादाद की दर काफी कम है स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि सल्तनत ओमान की कम से कम 93% आबादी को कोरोना वैक्सीन एक खुराक दी जा चुकी है।
सल्तनत ओमान में कोरोना वायरस की मौजूदा तादाद के बारे में पिछले महीने के दौरान प्रतिदिन 35 से भी कम प्रभावित मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि पिछले महीने के दौरान कोरोनावायरस में शामिल किसी भी मरीज की मौत की सूचना नहीं मिल पाई है।