Connect with us

Oman

ओमान में 18 साल से ऊपर को बूस्टर डोज़ देने की पूरी तैयारी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 18T120154.361

सल्तनत ओमान में नए कोरोनावायरस ओमिक्रोन के फैलाव को रोकने के लिए 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए कोरोना के बूस्टर डोज को लगाने की इजाजत दी जा चुकी है।

2402186 1283290661

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक ओमान की सरकारी न्यूज़ एजेंसी में प्रकाशित होने वाले बयान के मुताबिक ओमान के स्वास्थ्य मंत्रालय हासिल के लक्ष्यों को हासिल करने और उससे सम्बन्धित एक्शन प्लान के बारे में बाद में ऐलान किया जाएगा।

Advertisement

covidvaccine1 327257834

स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान में बताया गया है कि ओमान में स्वास्थ की स्थिति के बारे में महामारी रोग से जुड़े रिपोर्ट और अनुभवों से एक्टिव मामलों में मामूली बढ़ोतरी की तरफ इशारा किया गया है।

1316636 2101133805

इसके बावजूद अस्पतालों के कोरोना वार्ड की विशेष टीम में कोरोना के मरीजों की तादाद की दर काफी कम है स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि सल्तनत ओमान की कम से कम 93% आबादी को कोरोना वैक्सीन एक खुराक दी जा चुकी है।

 

Advertisement

सल्तनत ओमान में कोरोना वायरस की मौजूदा तादाद के बारे में पिछले महीने के दौरान प्रतिदिन 35 से भी कम प्रभावित मामले रिकॉर्ड किए गए हैं।

 

स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है कि पिछले महीने के दौरान कोरोनावायरस में शामिल किसी भी मरीज की मौत की सूचना नहीं मिल पाई है।

Advertisement