Connect with us

Oman

सल्तनत ओमान में भ यंकर तूफान के चलते कई शहर डूबे पानी के नीचे, कइयों की जा न गई

Facebook Ad 1200x628 px 2022 01 13T132521.129

मंगलवार को आने वाले हर तरफ तबा ही मचाने वाले सैलाब से सबकी ज़िन्दगी में त्रा हि त्रा हि मच चुकी है।

 

Advertisement

राजधानी मस्कत औऱ उसके आसपास का इलाका सैलाब में घिर चुका है। सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मदद टीम के द्वारा मस्कत में इमरजेंसी संचालन करके 5 लोगों को जो कि बहुत बुरी तरह से सै लाब में फंस गए थे को बचा लिया गया है।

ओमान के नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा स्थानीय नागरिकों औऱ यहाँ पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से अपील की गई है कि वह सावधानी के सारे उपायों को अपनाए।

61d4882fb9aff

वादियों औऱ सैलाब वाली जगह पर जाने का खत रा नही मोल लेना चाहिए। ओमान के नागरिक सुरक्षा विभाग की मदद टीम के द्वारा बुशर प्रान्त के अल गबरा स्थान पर फँसे हुए 35 लोंगो को बचा लिया गया है।

Advertisement

1335726 104657939

अल गबरा में पानी की सतह अचानक से ही बहुत ऊँची हो गयी थी। ओमान के नागरिकों को किसी महफूज़ स्थान पर भेज दिया गया है। ओमान के विभिन्न इलाकों में होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह से ओमान सलतनत के कई हिस्से पानी मे डूब गए हैं।

1335731 990195797

ओमान के सूत्रों के मुताबिक सूचना मिली है कि मस्कत के कई गाँव अखदूम अल अज़्म तूफान की वजह से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए ओमान की कई सड़कों को पुलिस प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया है।

Advertisement