मंगलवार को आने वाले हर तरफ तबा ही मचाने वाले सैलाब से सबकी ज़िन्दगी में त्रा हि त्रा हि मच चुकी है।
राजधानी मस्कत औऱ उसके आसपास का इलाका सैलाब में घिर चुका है। सऊदी अरब की अजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक मदद टीम के द्वारा मस्कत में इमरजेंसी संचालन करके 5 लोगों को जो कि बहुत बुरी तरह से सै लाब में फंस गए थे को बचा लिया गया है।
ओमान के नागरिक सुरक्षा विभाग के द्वारा स्थानीय नागरिकों औऱ यहाँ पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों से अपील की गई है कि वह सावधानी के सारे उपायों को अपनाए।
वादियों औऱ सैलाब वाली जगह पर जाने का खत रा नही मोल लेना चाहिए। ओमान के नागरिक सुरक्षा विभाग की मदद टीम के द्वारा बुशर प्रान्त के अल गबरा स्थान पर फँसे हुए 35 लोंगो को बचा लिया गया है।
अल गबरा में पानी की सतह अचानक से ही बहुत ऊँची हो गयी थी। ओमान के नागरिकों को किसी महफूज़ स्थान पर भेज दिया गया है। ओमान के विभिन्न इलाकों में होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह से ओमान सलतनत के कई हिस्से पानी मे डूब गए हैं।
ओमान के सूत्रों के मुताबिक सूचना मिली है कि मस्कत के कई गाँव अखदूम अल अज़्म तूफान की वजह से काफी ज्यादा प्रभावित हुआ है। नागरिकों की सुरक्षा के लिए ओमान की कई सड़कों को पुलिस प्रशासन के द्वारा बंद कर दिया गया है।