Connect with us

Movies

Red Sea International Film Festival में मोहम्मद अल तुर्की कमेटी चेयरमैन नियुक्त हुए, कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान अभिनेता ने कही बड़ी बात

chairman red sea

सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के द्वारा दिसंबर 2021 में आने वाले एडिसन से पहले मोहम्मद अल तुर्की को फेस्टिवल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त करने का ऐलान कर दिया गया है।

moalturkiesquire

मोहम्मद अल तुर्की द्वारा हाल ही में एक बयान दिया गया था जिसमें उन्होंने कहा

Advertisement

कि इस नए फेस्टिवल को सपोर्ट करने और फिल्म के सार्वभौमिक भाषा के जरिए से लोगों

souk 1 scaled 1

को साथ लाने के लिए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पर मैं बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

उन्होंने आगे कहा कि सऊदी अरब में सांस्कृतिक परिवर्तन को देखने के लिए यह सबसे बेहतरीन वक्त है1163766 993874345

जब देश में विजन 2030 के लिए असाधारण योजनाएं चलाई जा रही है। यह फेस्टिवल हमारे उद्योग को तरक्की देने के लिए यहां के लोगों को चैंपियन बनाने,

Advertisement

और यहां के नौजवानो को सऊदी अरब की प्रतिभाओं को सपोर्ट करने का बेहतरीन मौका दिया गया है।

याद रहे कि मोहम्मद अल तुर्की इस वक्त फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हैं।

Red Sea International Film Festival Theme scaled 1

उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो को शेयर किया है और उन्होंने लिखा है कि अपने देश का प्रदर्शन करने के लिए अपने सबसे फेवरेट फेस्टिवल में आने पर बेहद खुश हूँ।

Advertisement

आपको बता दें कि कांस फिल्म फेस्टिवल को हर साल आयोजित किया जाता है हालांकि कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल इस फेस्टिवल को रद्द करना पड़ा था।

Advertisement