सऊदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के द्वारा दिसंबर 2021 में आने वाले एडिसन से पहले मोहम्मद अल तुर्की को फेस्टिवल कमेटी का चेयरमैन नियुक्त करने का ऐलान कर दिया गया है।
मोहम्मद अल तुर्की द्वारा हाल ही में एक बयान दिया गया था जिसमें उन्होंने कहा
कि इस नए फेस्टिवल को सपोर्ट करने और फिल्म के सार्वभौमिक भाषा के जरिए से लोगों
को साथ लाने के लिए रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने पर मैं बहुत ही ज्यादा गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।
उन्होंने आगे कहा कि सऊदी अरब में सांस्कृतिक परिवर्तन को देखने के लिए यह सबसे बेहतरीन वक्त है
जब देश में विजन 2030 के लिए असाधारण योजनाएं चलाई जा रही है। यह फेस्टिवल हमारे उद्योग को तरक्की देने के लिए यहां के लोगों को चैंपियन बनाने,
और यहां के नौजवानो को सऊदी अरब की प्रतिभाओं को सपोर्ट करने का बेहतरीन मौका दिया गया है।
याद रहे कि मोहम्मद अल तुर्की इस वक्त फ्रांस में कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए हैं।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो को शेयर किया है और उन्होंने लिखा है कि अपने देश का प्रदर्शन करने के लिए अपने सबसे फेवरेट फेस्टिवल में आने पर बेहद खुश हूँ।
आपको बता दें कि कांस फिल्म फेस्टिवल को हर साल आयोजित किया जाता है हालांकि कोरोना महामारी की वजह से पिछले साल इस फेस्टिवल को रद्द करना पड़ा था।