डेज़र्ट सिनेमा के मेन थीम के तहत आयोजित किए गए सऊदी फिल्म फेस्टिवल के
तहत सातवें एडिशन के द्वारा सऊदी अरब राष्ट्रीय फिल्मनिर्माताओं को सबसे अहम मुकाम पर पहुंचा दिया गया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक किंग अब्दुल अजीज़ सेंटर फ़ॉर वर्ल्ड कल्चर में दमाम के सऊदी अरब सोसाइटी
संस्कृति और कला के भागीदारी से आयोजित किए गए इस इवेंट में 57 फिल्मों को पेश किया गया है।
इनमें सऊदी फिल्म निर्माताओं के द्वारा तैयार की गई 36 फिल्मों को शामिल किया गया था
जबकि 21 फ़िल्म जीसीसी के फिल्म निर्माताओं के द्वारा तैयार की हुई है।
असरा में परफॉर्मेंस आर्ट एंड सिनेमा के प्रमुख माजिद समन ने अरब न्यूज़ के साथ बात करते हुए बताया कि सऊदी अरब में खासतौर पर सिनेमा और मूवी थिएटर के आ जाने के बाद जबरदस्त बदलाव देखे गए हैं
फ़िल्म उद्योग की वजह से अब बहुत ज्यादा अवसर बढ़ चुके हैं।
उन लोंगो को यह समझाने की कोशिश की जा रही है कि वह फिल्म उद्योग में पेशेवर बन सकते हैं
और वह इससे काफी ज्यादा लाभ भी उठा सकते हैं।
फेस्टिवल के पिछले चरणों में असरा के द्वारा 20 से ज्यादा फिल्मों को तैयार किया गया है
क्योंकि सभी सऊदी डायरेक्टर के द्वारा बनाइ गइ हैं। नतीजा यह हुआ कि अब तक उन्हें 15 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय अवार्ड हासिल हो चुके हैं।