सऊदी अरब के इलाक़े असीर में सऊदी अरब की एक लड़की जिसका नाम अमीरा अल खिजरी है,
को घुड़सवारी का बेहद शौक है। उसने घुड़सवारी सीख कर पूरे इलाके में अपना और अपने परिवार का नाम रौशन कर दिया है।
अमीरा का कहना है कि उन्हें घुड़सवारी का शुरु से ही बहुत शौक था और अब जबकि वह बहुत अच्छे से घुड़सवारी सीख चुकी हैं
घुड़सवारी के मुकाबलों में हिस्सा लेने की ख्वाहिश रखती हैं
इस तरह के मुकाबलों में हिस्सा लेकर वह राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एवार्ड हासिल करके अपने देश का नाम और ऊंचा करना चाहती हैं।
अल अरबिया चैनल के साथ बात करते हुए अमीरा अल खिज़री ने बताया कि बचपन से ही उनका यह ख्वाब था कि घुड़सवारी में महारत हासिल करलें।
जब उनकी उम्र 9 साल थी तभी से वह घुड़सवारी के के ख्वाब देखती आ रही हैं। पहले तो ये लगता था कि मेरे सपने कभी भी पूरे नहीं हो पाएंगे।
अमीरा अल खिज़री ने बताया कि मुझे यह देखकर काफी अच्छा लगता है
कि जिंदगी के अन्य क्षेत्रों की तरह ही घुड़सवारी के मैदान में भी सऊदी की महिलाएं अब हिस्सा लेने लगी हैं और कई महिलाओं ने इस क्षेत्र में अपना नाम भी रोशन किया है।
सऊदी अरब की इस घुड़सवार का कहना है कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सऊदी घुड़सवारी महिलाओं को हिस्सा लेने के अवसर ज्यादा से ज्यादा मिलने चाहिए जरूरत है
कि संबंधित एजेंसी इस हवाले से महिलाओं को मौका प्रदान करें।