सऊदी संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्रालय के द्वारा देशभर में बड़े पैमाने पर डेटा सेन्टर नेटवर्क तैयार करने
के लिए 18 अरब डॉलर की योजना शुरू किया गया है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक संचार मन्त्रालय के द्वारा कहा गया है कि सरकार सऊदी अरब के इस क्षेत्र के
लिए बुनियादी डाटा सेंटर में बदलने का इरादा रखती है।
इस मकसद के लिए स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ साथ मिलकर काम किया जा रहा है।
एमसीआईटी में टेली संचार और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के डिप्टी मन्त्री बिसम ने बताया कि हम स्थानीय चेयरमैन को सऊदी विज़न 2030 के आने वाले चरण में ज्यादा से ज्यादा किरदार अदा करने के लायक बना रहे हैं
ताकि हाइपर स्केल कोलोकेशन कैपेसिटी डेटा सेंटर में बढ़ोतरी की जा सके।
डिजिटल निवेशकों को आकर्षित करने की खातिर ज़रूरी है
कि क्लाउड सर्विस प्रदान करने वाले गेमिंग पब्लिशर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ऑपरेटर और कॉन्टेंट डिलीवरी नेट वर्क ऑपरेटर देश मे अपनी सेवा को स्थनीय बना सकें।
इस हफ्ते अहम निवेशकों की भागीदारी की पहली खेप के तौर पर गल्फ डेटा हब, अलमुअम्मर इन्फॉर्मेशन सिस्टम और
सऊदी एफ ए एस होल्डिंग कम्पनी के नामो का ऐलान किया गया था। इन तीनो निवेशकों ने प्रमुख कारोबारी के सिद्धांतों पर सहमति जताई है।