Connect with us

Saudi Arab

सऊदी ने तैयार किया एक बड़ी योजना, डेटा सेन्टर के लिए लगाए 18 अरब डॉलर,अब सब पर होगी निगाहे

2021 07 08T160520.332

सऊदी संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मन्त्रालय के द्वारा देशभर में बड़े पैमाने पर डेटा सेन्टर नेटवर्क तैयार करने

के लिए 18 अरब डॉलर की योजना शुरू किया गया है।

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक संचार मन्त्रालय के द्वारा कहा गया है कि सरकार सऊदी अरब के इस क्षेत्र के

लिए बुनियादी डाटा सेंटर में बदलने का इरादा रखती है।

naurnetksa

 

Advertisement

इस मकसद के लिए स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के साथ साथ मिलकर काम किया जा रहा है।

एमसीआईटी में टेली संचार और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के डिप्टी मन्त्री बिसम ने बताया कि हम स्थानीय चेयरमैन को सऊदी विज़न 2030 के आने वाले चरण में ज्यादा से ज्यादा किरदार अदा करने के लायक बना रहे हैं

ताकि हाइपर स्केल कोलोकेशन कैपेसिटी डेटा सेंटर में बढ़ोतरी की जा सके।

Advertisement

2700756 2035686915

डिजिटल निवेशकों को आकर्षित करने की खातिर ज़रूरी है

कि क्लाउड सर्विस प्रदान करने वाले गेमिंग पब्लिशर वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस ऑपरेटर और कॉन्टेंट डिलीवरी नेट वर्क ऑपरेटर देश मे अपनी सेवा को स्थनीय बना सकें।

1163406 998630689

इस हफ्ते अहम निवेशकों की भागीदारी की पहली खेप के तौर पर गल्फ डेटा हब, अलमुअम्मर इन्फॉर्मेशन सिस्टम और

Advertisement

al bawaba sfg

सऊदी एफ ए एस होल्डिंग कम्पनी के नामो का ऐलान किया गया था। इन तीनो निवेशकों ने प्रमुख कारोबारी के सिद्धांतों पर सहमति जताई है।

Advertisement