फ्रांस के तटीय शहर कान में फिल्मी दुनिया से जुड़े सबसे बड़े फेस्टिवल कान फिल्म फेस्टिवल में सऊदी अरब अपना पवेलियन लगाएगा।
अल अरबिया की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी पवेलियन में फिल्म इंडस्ट्री से संबंध रखने वाले प्राइवेट और सरकारी कंपनियां भागीदारी करेंगे।
फेस्टिवल में फिल्म कमीशन, निवेश मंत्रालय रॉयल कमिशन,अल उला रेड सी इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल, एमबीसी ग्रुप, दी न्युम कंपनी और अन्य संस्थाएं भी शामिल हैं।
फ़्रांस में कोरोना के डेल्टा किस्म की वजह से फेस्टिवल के मध्यस्थ इवेंट को कामयाब बनाने के लिए कोरोना वायरस एसओपी पर सख्ती के साथ अमल करेंगे।
कान फ़िल्म फेस्टिवल का यह 74वां रंगारंग इवेंट होने वाला है जो कि 6 से 17 जुलाई तक जारी रहेगा।
12 दिनो तक के लिए इस फेस्टिवल में फिल्मों के प्रदर्शन प्रेस कॉन्फ्रेंस और लेट नाइट पार्टी कराई जाएंगी और सारे स्टार रेड कारपेट पर अपने जलवे दिखाएंगे।