Connect with us

Saudi Arab

इस साल हज के ख़ुत्बे को उर्दू के साथ दस अन्य भाषाओं में किया जाएगा प्रसारित

F 2021 07 07T150028.024

सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के प्रशासन ने बताया कि

अरफ़ात के ख़ुत्बे का तर्जुमा उर्दू के साथ साथ दस भाषाओं में मनारा अल हरमैन प्लेटफॉर्म और एफ एम पर प्रसारित किया जाने वाला है।

Advertisement

आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ मक्का मुकर्रमा से धार्मिक और सांस्कृतिक मार्गदर्शन प्रोग्राम किए जाते हैं।

जागरूकता प्रोग्राम को 25 से भी ज़्यादा भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।

1162006 96419981

पवित्र मस्जिदों के प्रशासन अनुवाद और भाषाओं के संस्थान के डायरेक्टर जनरल इंजीनियरिंग सरकारी वेबसाइट पर अपना बयान देते हुए

Advertisement

कहा कि नेतृत्व प्रोग्राम के जरिए से जायरीन पूरी सुविधा और इत्मीनान के साथ हज और उमरा ज़ियारत के काम को अन्जाम दे सकेंगे।

97300

उन्होंने कहा के पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट के प्रवक्ता डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस के निर्देश पर यह सारे काम अंजाम दिए जा रहे हैं जबकि सेक्रेटरी अनुवाद और तकनीकी मामलों के मंत्री अहमद अल हमीदी इस पूरे प्रोग्राम की देखरेख कर रहे हैं।

इसके अलावा पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा इस साल हज के हवाले से तवाफ के लिए 25 ट्रैक बनाए जा रहे हैं।

Advertisement

पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा तवाफ़ के अमल को आसान बनाने के लिए नई व्यवस्थाएं की जा रही है।

Kaaba 1200x800 1

मुताफ में जाने और वहां से निकलने के लिए विभिन्न रास्ते भी बनाए गए हैं प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम और उसके प्रांगण की 24 घंटे सैनिटाइजिंग करने के लिए 5 हज़ार कर्मचारियों को लगाया गया है।

Advertisement