सऊदी अरब में पवित्र मस्जिदों के प्रशासन ने बताया कि
अरफ़ात के ख़ुत्बे का तर्जुमा उर्दू के साथ साथ दस भाषाओं में मनारा अल हरमैन प्लेटफॉर्म और एफ एम पर प्रसारित किया जाने वाला है।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक़ मक्का मुकर्रमा से धार्मिक और सांस्कृतिक मार्गदर्शन प्रोग्राम किए जाते हैं।
जागरूकता प्रोग्राम को 25 से भी ज़्यादा भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा।
पवित्र मस्जिदों के प्रशासन अनुवाद और भाषाओं के संस्थान के डायरेक्टर जनरल इंजीनियरिंग सरकारी वेबसाइट पर अपना बयान देते हुए
कहा कि नेतृत्व प्रोग्राम के जरिए से जायरीन पूरी सुविधा और इत्मीनान के साथ हज और उमरा ज़ियारत के काम को अन्जाम दे सकेंगे।
उन्होंने कहा के पवित्र मस्जिदों के मैनेजमेंट के प्रवक्ता डॉ अब्दुल रहमान अल सुडैस के निर्देश पर यह सारे काम अंजाम दिए जा रहे हैं जबकि सेक्रेटरी अनुवाद और तकनीकी मामलों के मंत्री अहमद अल हमीदी इस पूरे प्रोग्राम की देखरेख कर रहे हैं।
इसके अलावा पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा इस साल हज के हवाले से तवाफ के लिए 25 ट्रैक बनाए जा रहे हैं।
पवित्र मस्जिदों के प्रशासन के द्वारा तवाफ़ के अमल को आसान बनाने के लिए नई व्यवस्थाएं की जा रही है।
मुताफ में जाने और वहां से निकलने के लिए विभिन्न रास्ते भी बनाए गए हैं प्रशासन के द्वारा मस्जिद अल हराम और उसके प्रांगण की 24 घंटे सैनिटाइजिंग करने के लिए 5 हज़ार कर्मचारियों को लगाया गया है।