Connect with us

Saudi Arab

वर्ल्ड फूड प्रोग्राम ने मुश्किल घड़ी में विभिन्न देशों की हर तरह से मदद करने के लिए सऊदी अरब की जमकर की तारीफ़

0

संयुक्त राष्ट्र वर्ल्ड फ़ूड प्रोग्राम के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डेविड बेसले के द्वारा यमन के सबसे ज्यादा कमजोर लोगों के लिए

खाद्य जरूरतों को पूरा करने में सऊदी अरब की कोशिशों और उनके किरदार की तारीफ की है।

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक डेविड बेसले के द्वारा हाल ही में दिए गए अपने बयान

में किंग सलमान ह्यूमैनिटेरियन एड एंड रिलीफ सेंटर की तरफ से 4 मिलियन डॉलर दिए जाने पर इस बड़ी मदद का स्वागत किया है।

wf1166099

 

Advertisement

डब्ल्यूएफबी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के द्वारा कहा गया है कि इस वित्तीय सहायता के बगैर यमन में मानव सेवा की कार्रवाई को बरकरार नहीं रखा जा सकता है डेविड बेसले के द्वारा इस बात को माना गया है कि किंग सलमान सेंटर की तरफ से दिया गया

1598162

यह तोहफा कुछ महीने के दौरान जिंदगी बचाने वाली खाद्य सहायता के वितरण और अन्य वितरण में अंतर के लिए सहायक होगा।ksrelief ethiopia

उन्होंने कहा कि इस दान डब्ल्यूएफपी की योजना के तहत गेहूं का आटा और दूसरे अनाज पकाने का तेल महीने का राशन और दूसरे जरूरत की सामग्री की खरीदारी की जाएगी।

इस मदद पैकेज के तहत यमन के 15 जिलों में खाद्य सामग्री की कमी के शिकार 4.9 मिलियन लोगों की मदद की जाएगी।

Advertisement

बेसले के द्वारा इस मदद पर देश का धन्यवाद किया गया है और कहा गया है

1161861 577594191

कि खास तौर पर कोरोना वायरस की वजह से पैदा होने वाले मानवीय चुनौती की रोशनी में इन पैकेज को बेहद जरूरत के वक्त पर लोगों में वितरण किया गया है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *