भारतीय मूल के एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति और सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी को कौन नहीं जानता
आज की तारीख़ में शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा जिसने मुकेश अंबानी का नाम ना सुना हो। हाल ही में उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है
मुकेश अम्बानी ने एक राज से पर्दा उठाते हुए खुलासा किया है कि अरब देश के साथ मेरा बहुत ही गहरा रिश्ता है और यह रिश्ता खून का है।
मुकेश अंबानी ने अपने बयान में कहा कि मेरे पिता ने मुझे बताया था कि मेरे अंदर अरबियों का खून है और मैं यमन में पैदा हुआ हूं।
उन्होंने कहा की उन दिनों मेरे पिता काम के सिलसिले में यमन गए हुए थे।
उन्होंने आगे कहा कि कतर के द्वारा भारत की उस वक़्त मदद की गई है जब भारत बहुत बड़े सन्कट से जूझ रहा था और हम सभी भारतवासी क़तर सरकार के हमेशा आभारी रहेंगे।
क़तर सरकार ने इतनी भयंकर महामारी से भारत को लड़ने में मदद की थी।
म’ हामारी की दूसरी लहर के दौरान दवा समेत दूसरे ज़रूरी सामानों की आपूर्ति के लिए अपने विमानों का इस्तेमाल किया था।
अम्बानी ने कहा कि लोंगो को लगता होगा कि क़तर एक छोटा सा देश है लेकिन क़तर का दिल कितना बड़ा है हमे यह समझना होगा।