Connect with us

Saudi Arab

300 साल पुराना तबूक का यह ऐतिहासिक बाज़ार जहाँ मुसलमान खींचे चले आते है

7 bazar 4

सऊदी अरब के उत्तर में तीमा कमिश्नरी के पुराने शहर के केंद्र में हेदाज में ऐतिहासिक कुँवे के करीब पुरानी मार्केट

आज भी पहले की तरह ही अपने असल रंग रूप में उसी शैली के साथ मौजूद है।

Advertisement

300 साल से ज्यादा वक्त से वह अपनी उसी स्थिति में बनी हुई है यह मार्केट विभिन्न वास्तुकला के लिए पहचाना जाता है।

इसे तबुक के इलाके में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले पर्यटन क्षेत्रों में से एक माना जाता है

1163791 1371772381

अपनी पुरानी विरासत में ख़ास दिलचस्पी रखने वाले सऊदी नागरिक इस बाजार को देखने के लिए बहुत दूर-दूर से आते हैं।

Advertisement

अल अरबिया नेट की रिपोर्ट के मुताबिक यह ऐतिहासिक बाजार अल नाजिम के नाम से मशहूर है उसका एक दरवाजा है

और इसके हर तरफ कच्ची मिट्टी के पुराने मकान बने हुए दिखाई देते हैं 350 मीटर लंबा गलियारा दिखाई देगा। हेदाज कुँवे के मैदान के सामने से बाजार में जाने के लिए रास्ता बना हुआ है दूसरे रास्ते के बारे में कहा जाता है

कि यह रास्ता बादशाह फैसल जामा मस्जिद के बराबर में स्थित है।

Advertisement

tabuk refresh winter campaign card 2

ऑप्टिकल पेक्टोरियल अब्दुल्ला ने इस खास बाजार की विशेष फोटोग्राफी की है उनका कहना है

कि यह बाजार तबुक इलाके के ऐतिहासिक पर्यटन स्थल आकर्षण में से एक है यह इमारतों और दीवारों के हवाले से सऊदी अरब के पुराने विरासत का प्रदर्शन करते हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *