अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के 30 इलाकों में शुक्रवार के दिन चौथा दिन हो चुका है लेकिन फिर भी आग की तेज़ी उसी प्रकार से बरकरार है
और इस दौरान दर्जनों भर गांव से लेकर होटलों तक को खाली करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आग से अब तक कम से कम 4 लोगों की मौत हो चुकी है
जबकि दर्जनों लोग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। इसके अलावा भी ना जाने कितने लोग होंगे जो इसकी चपेट में आए होंगे लेकिन उनका रिकॉर्ड दर्ज नहीं है।
तुर्की के वन मंत्री बेकर पाकडेमरली ने बताया कि यह आग 6 प्रांतों में भड़क चुकी है
और अधिकारियों के द्वारा यह वादा किया गया है कि जो कोई भी इस आग को लगाने का जिम्मेदार होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा उसे जरूर पकड़ा जाएगा।
गाँव और पर्यटन के इलाकों में होटलों को खाली करा दिया गया है
जबकि टीवी पर प्रसारित किए जा रहे फुटेज में यह दिखाया जा रहा है कि घरों के करीब पहुंचने वाली आग से बचने की खातिर
यहाँ के आवासीय खेतों में भागते नजर आ रहे हैं।
वन मंत्री के द्वारा बताया गया कि आनातोलिया और इग्यान के पर्यटन तट के इलाकों में आग के शोले अभी तक भड़के हुए हैं।
उनका कहना है कि हम यह पूरी उम्मीद करते हैं कि कुछ इलाकों में आग को बुझा दिया जाएगा लेकिन हम अभी तक यह नहीं कह सकते हैं
कि इस स्थिति को काबू में कर लिया जाएगा या नहीं तुर्की में गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं पेश आती रही हैं
हालांकि इस साल यह असाधारण तरीके से विस्तृत पैमाने पर बढ़ चुकी है।