Connect with us

Turky

तुर्की के तटीय इलाकों में जँगलो में लगी आग के शोले 4 दिन बाद भी भड़क रहे

1185466 472742497

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की के 30 इलाकों में शुक्रवार के दिन चौथा दिन हो चुका है लेकिन फिर भी आग की तेज़ी उसी प्रकार से बरकरार है

और इस दौरान दर्जनों भर गांव से लेकर होटलों तक को खाली करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि आग से अब तक कम से कम 4 लोगों की मौत हो चुकी है

Advertisement

जबकि दर्जनों लोग अस्पतालों में भर्ती कराए गए हैं। इसके अलावा भी ना जाने कितने लोग होंगे जो इसकी चपेट में आए होंगे लेकिन उनका रिकॉर्ड दर्ज नहीं है।

three turkey

तुर्की के वन मंत्री बेकर पाकडेमरली ने बताया कि यह आग 6 प्रांतों में भड़क चुकी है

two turkey

और अधिकारियों के द्वारा यह वादा किया गया है कि जो कोई भी इस आग को लगाने का जिम्मेदार होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा उसे जरूर पकड़ा जाएगा।

Advertisement

गाँव और पर्यटन के इलाकों में होटलों को खाली करा दिया गया है

जबकि टीवी पर प्रसारित किए जा रहे फुटेज में यह दिखाया जा रहा है कि घरों के करीब पहुंचने वाली आग से बचने की खातिर

यहाँ के आवासीय खेतों में भागते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

1185471 2147303138

वन मंत्री के द्वारा बताया गया कि आनातोलिया और इग्यान के पर्यटन तट के इलाकों में आग के शोले अभी तक भड़के हुए हैं।

उनका कहना है कि हम यह पूरी उम्मीद करते हैं कि कुछ इलाकों में आग को बुझा दिया जाएगा लेकिन हम अभी तक यह नहीं कह सकते हैं

कि इस स्थिति को काबू में कर लिया जाएगा या नहीं तुर्की में गर्मियों के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाएं पेश आती रही हैं

Advertisement

हालांकि इस साल यह असाधारण तरीके से विस्तृत पैमाने पर बढ़ चुकी है।

Advertisement