Connect with us

Turky

तुर्की करेंसी लीरा पहुंची न्यूनतम स्तर पर, अर्थशास्त्री को पद से हटाने का हुआ फैसला

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T171128.078

तुर्की की करेंसी लीरा डॉलर के मुकाबले में 8% कम होकर 12.49 का रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर आ चुकी है।

3GMRQUD2BJLO3JNRXJKKPOMZGY scaled

 

ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रॉयटर के मुताबिक तुर्की के गैर पारंपरिक वित्तीय पॉलिसी के बारे में चिंता का विषय की वजह से मंगलवार को लीला डॉलर के मुकाबले में रिकॉर्ड न्यूनतम स्तर पर आ चुकी है जबकि रूस का रूबल स्थिर हो चुका है हालांकि यूक्रेन के साथ जंग के अंदेशे ने इसे 4 महीने के न्यूनतम स्तर पर ला दिया है।

unnamed 3

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्डोगन के द्वारा जो कि एक लंबे समय से आर्थिक प्रगति को तेज करने की कोशिश कर रहे थे ने सोमवार को वित्तीय पॉलिसी की कम दरों की रक्षा करते हुए अपनी स्वतंत्रता की आर्थिक जंग में कामयाब होने का अटल प्रदर्शन किया था।

Advertisement

turkish lira

तुर्की में पॉलिसी रेट अब 15% है जबकि अतिरिक्त सोना 20% है। यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि एर्डोगन बहुत जल्द ही वित्त मंत्री और अर्थशास्त्री लुत्फी एलवान को उनके पद से हटा देंगे।

000 1wb9c5

 

लीरा अब डॉलर के मुकाबले में 37% से ज्यादा नीचे गिर चुकी है जो कि उभरती हुई मार्केट के अन्य पार्टियों से प्रदर्शित तौर पर काफी ज्यादा पीछे है। कैपिटल इकनोमिक के सीनियर इकोनॉमिस्ट जैसन टुवी द्वारा कहा गया है कि इससे पहले कि हम प्रक्रिया में बदलाव करें हमें बैंकिंग सेक्टर में तनाव को देखना शुरु करना होगा अब तक इसका बहुत अच्छे तरीके से मुकाबला करता आ रहा है।

Advertisement