Connect with us

Saudi Arab

दुनिया की पहली महिला मुस्लिम बनी राववान अल दुवैक 10 मिंट में भूलने की ऐसी बीमारी होते हुए भी कुरान शरीफ को पूरा किया याद

3T144822.835

सोशल नेटवर्किंग साइट पर जॉर्डन की एक लड़की जिसका नाम राववान अल दुवैक है चर्चा का विषय बनी हुई है।वह कोई आम लड़की नही है इस लड़की ने डाउन सिंड्रोम में पूरे कुरान शरीफ को हिफ़्ज़ ( कंठस्थ ) करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है।

तुर्की न्युज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू देते हुए राववान की माँ जिनका नाम अवतेफ जाबिर है,

Advertisement

ने बताया कि किस तरह से उनकी बेटी ने उन्हें गौरान्वित महसूस कराया है।

39a215a28edb7f1c2b6b4afc14615f14

राववान एक ऐसी समस्या के साथ पीड़ित है जो कि जिंदगी भर उसका साथ नहीं छोड़ेगी उसका कहना है कि कुरान मेरी जिंदगी है।

उनकी माँ ने बताया कि मेरी 4 बेटियां थीं और एक बेटा था इसलिए मेरा बेटा मुझसे एक भाई माँगा करता था मैं इस सोच में बैठी थी कि राववान मेरे पास आई और कहा माँ चिन्ता मत करो मैं एक दिन तुम्हे गर्व महसूस कराऊँगी।

Advertisement

राववान अपने जन्म के समय से ही डाउन सिंड्रोम से पीड़ित थी मैंने निष्चय किया कि मैं उसे कुरान पढ़ना सिखाऊंगी अगर खुदा की यह क़िताब हमें कंठस्थ करने के लिए लिखी गयी है

तो इस पवित्र किताब को संरक्षित के लिए मुझे भी सौंपा गया है।

bd01efe2d20dbf87b0b9efb7f5f68ed5

मां ने बताया कि मैंने महसूस किया कि राववान एक बहुत ही समझदार लड़की है मैंने उसकी समझदारी देखी थी

Advertisement

औऱ उसे सबसे पहले कुरान की छोटी-छोटी सुरह याद कराना शुरू कर दिया था और उसने बहुत ही कम समय में उन्हें याद भी कर लिया। जब वह केवल 6 साल की थी तो मैंने स्कूल में उसका प्रवेश कराया।

5d2ce211ed230c7c6bf485668ef377ce

 

उसने 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की लेकिन इसके बाद उसने अपनी इच्छा से स्कूल छोड़ने का फ़ैसला कर लिया।

Advertisement

एक दिन मैं उसे अपने साथ केन्द्र ले गयी मैंने सूरह बक्र के 4 पन्नो को याद करना शुरू किया तभी एक टीचर ने आकर बताया कि उसने सूरह बक्र का पहला भाग याद कर लिया है।

ezgif.com gif maker 88

मुझे पता चला कि उसने लिख कर याद करना शुरू किया था डेढ़ साल के अंदर राववान ने पूरी सूरह बक्र याद कर ली थी। वह जब परीक्षा देकर आयी तो उसने खुदा का शुक्रिया अदा किया।

पूरे 7 साल तक उसने कुरान को याद रखना जारी रखा इस साल आखरी रमजान 2021 के आखरी तारीख 29 को उसने इसे मुकम्मल कर लिया।

Advertisement