सोशल नेटवर्किंग साइट पर जॉर्डन की एक लड़की जिसका नाम राववान अल दुवैक है चर्चा का विषय बनी हुई है।वह कोई आम लड़की नही है इस लड़की ने डाउन सिंड्रोम में पूरे कुरान शरीफ को हिफ़्ज़ ( कंठस्थ ) करके पूरी दुनिया को चौंका दिया है।
तुर्की न्युज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक इंटरव्यू देते हुए राववान की माँ जिनका नाम अवतेफ जाबिर है,
ने बताया कि किस तरह से उनकी बेटी ने उन्हें गौरान्वित महसूस कराया है।
राववान एक ऐसी समस्या के साथ पीड़ित है जो कि जिंदगी भर उसका साथ नहीं छोड़ेगी उसका कहना है कि कुरान मेरी जिंदगी है।
उनकी माँ ने बताया कि मेरी 4 बेटियां थीं और एक बेटा था इसलिए मेरा बेटा मुझसे एक भाई माँगा करता था मैं इस सोच में बैठी थी कि राववान मेरे पास आई और कहा माँ चिन्ता मत करो मैं एक दिन तुम्हे गर्व महसूस कराऊँगी।
राववान अपने जन्म के समय से ही डाउन सिंड्रोम से पीड़ित थी मैंने निष्चय किया कि मैं उसे कुरान पढ़ना सिखाऊंगी अगर खुदा की यह क़िताब हमें कंठस्थ करने के लिए लिखी गयी है
तो इस पवित्र किताब को संरक्षित के लिए मुझे भी सौंपा गया है।
मां ने बताया कि मैंने महसूस किया कि राववान एक बहुत ही समझदार लड़की है मैंने उसकी समझदारी देखी थी
औऱ उसे सबसे पहले कुरान की छोटी-छोटी सुरह याद कराना शुरू कर दिया था और उसने बहुत ही कम समय में उन्हें याद भी कर लिया। जब वह केवल 6 साल की थी तो मैंने स्कूल में उसका प्रवेश कराया।
उसने 7वीं कक्षा तक पढ़ाई की लेकिन इसके बाद उसने अपनी इच्छा से स्कूल छोड़ने का फ़ैसला कर लिया।
एक दिन मैं उसे अपने साथ केन्द्र ले गयी मैंने सूरह बक्र के 4 पन्नो को याद करना शुरू किया तभी एक टीचर ने आकर बताया कि उसने सूरह बक्र का पहला भाग याद कर लिया है।
मुझे पता चला कि उसने लिख कर याद करना शुरू किया था डेढ़ साल के अंदर राववान ने पूरी सूरह बक्र याद कर ली थी। वह जब परीक्षा देकर आयी तो उसने खुदा का शुक्रिया अदा किया।
पूरे 7 साल तक उसने कुरान को याद रखना जारी रखा इस साल आखरी रमजान 2021 के आखरी तारीख 29 को उसने इसे मुकम्मल कर लिया।