Connect with us

Saudi Arab

हाजियों के लिए किया गया यह नया ऐलान, बिना इसके नही जा सकेंगे मक्का

Facebook Ad 1200x628 px 29

सऊदी अरब में हज सिक्योरिटी फोर्स के प्रवक्ता जनरल जायद अल तूयान के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया था उन्होंने अपने बयान में बताया कि मक्का मुकर्रमा और मुशायर मुकद्दस में हज परमिट के बगैर किसी व्यक्ति को प्रवेश करने के लिए इजाजत नहीं दी जा रही है।

214fc84c 38ed 4c56 91da 0a8649142961 16x9 1200x676 1
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि मक्का मुकर्रमा के साथ-साथ मुशायर मुकद्दस के चारों तरफ सिक्योरिटी चेक पॉइंट स्थापित किए गए हैं जहां हर समय कर्मचारी मौजूद रहते हैं।

AP 20213844166025

 

बताया जा रहा है कि इस साल आने वाले हज ज़ायरीन की तादाद निर्धारित की जा चुकी है जिन लोगों को हज परमिट जारी किया गया है उन लोगों के अलावा किसी भी और व्यक्ति को मुशायर मुकद्दस तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा।

Hajj
उन्होंने आगे कहा के मक्का मुकर्रमा के चारों तरफ हाजियों के स्वागत के लिए 4 केंद्र स्थापित किए गए हैं और देशभर से आने वाले जायरीन पहले इन केंद्रों तक पहुंचेंगे।

e19c11e8 4df2 4f93 8423 06f4f3c7bd7d 16x9 1200x676 1

सिर्फ इतना ही नही बल्की जिन लोगों के पास हज परमिट मौजूद है उन्हें भी हरम तक जाने के लिए उस वक्त तक इजाजत नहीं मिल सकेगी जब तक कि वह उन केंद्रों में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन ना करवा लें।

Advertisement

 

उनके मुताबिक स्वागत केंद्रों में जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही ज़ायरीन को विशेष बसों के जरिए से हरम शरीफ और फिर वहां से अनुसार मुकद्दस तक पहुँचाया जाएगा।

Advertisement