सऊदी अरब में हज सिक्योरिटी फोर्स के प्रवक्ता जनरल जायद अल तूयान के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया था उन्होंने अपने बयान में बताया कि मक्का मुकर्रमा और मुशायर मुकद्दस में हज परमिट के बगैर किसी व्यक्ति को प्रवेश करने के लिए इजाजत नहीं दी जा रही है।
सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने बताया कि मक्का मुकर्रमा के साथ-साथ मुशायर मुकद्दस के चारों तरफ सिक्योरिटी चेक पॉइंट स्थापित किए गए हैं जहां हर समय कर्मचारी मौजूद रहते हैं।
बताया जा रहा है कि इस साल आने वाले हज ज़ायरीन की तादाद निर्धारित की जा चुकी है जिन लोगों को हज परमिट जारी किया गया है उन लोगों के अलावा किसी भी और व्यक्ति को मुशायर मुकद्दस तक पहुंचने नहीं दिया जाएगा।
उन्होंने आगे कहा के मक्का मुकर्रमा के चारों तरफ हाजियों के स्वागत के लिए 4 केंद्र स्थापित किए गए हैं और देशभर से आने वाले जायरीन पहले इन केंद्रों तक पहुंचेंगे।
सिर्फ इतना ही नही बल्की जिन लोगों के पास हज परमिट मौजूद है उन्हें भी हरम तक जाने के लिए उस वक्त तक इजाजत नहीं मिल सकेगी जब तक कि वह उन केंद्रों में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन ना करवा लें।
उनके मुताबिक स्वागत केंद्रों में जाकर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही ज़ायरीन को विशेष बसों के जरिए से हरम शरीफ और फिर वहां से अनुसार मुकद्दस तक पहुँचाया जाएगा।