Connect with us

Saudi Arab

क्या एग्जिट ,री एन्ट्री और रेसीडेंसी को दो बार Renew कराने के बाद तीसरी बार इसकी सुविधा दी जाती है ?

Facebook Ad 1200x628

सऊदी अरब के एक नागरिक के द्वारा ट्विटर पर सवाल करते हुए पूछा गया कि ” मेरे प्राइवेट ड्राइवर का संबंध किस देश से है वहाँ पर फिलहाल यात्रियों के आने-जाने पर पाबंदी लगाई गई है ड्राइवर का एग्जिट री एंट्री वीजा दो बार नवीनीकरण किया जा चुका है

ppasport

क्या इसके बाद भी इसे नवीनीकृत किया जा सकता है ?

Advertisement

नागरिक द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए लाइसेंस विभाग ने कहा कि विदेश गए हुए कर्मचारियों के एग्जिट री एंट्री या रेसीडेंसी की अवधि में विस्तारीकरण विवेकाधीन संसाधनों का इस्तेमाल करके किया जा सकता है

printt

जिसके लिए लाइसेंस के ऐबशार या फिर मुकीम पोर्टल के जरिए से विस्तारीकरण की सुविधा उपलब्ध है।

एग्जिट रीएंट्री या रेसिडेंसी की आवश्यक अवधि के लिए निर्धारित की गई फीस चुकाने के बाद विस्तारीकरण का आदेश जारी किया जा सकता है। हालांकि इस बात का भी ख्याल रखा जाए कि अगर एग्जिट री एंट्री की अवधि खत्म हो चुकी है

Advertisement

और रेसिडेंसी बाकी है तो सिर्फ एग्जिट री एंट्री की अवधि में विस्तारीकरण की फीस का भुगतान किया जाए अगर दोनों की अवधि खत्म हो चुकी है1169851 2083316784

तो पहले रेसिडेंसी की अवधि में विस्तारीकरण कराया जाए और फिर उसके बाद एग्जिट री एन्ट्री का विस्तारीकरण होगा।

कर्मचारियों की रेसिडेंसी या फिर एग्जिट रीएंट्री की अवधि में विस्तारीकरण करने का अधिकार स्पॉन्सर को होता है वह अपने ऐबशार या मुकीम पोर्टल के जरिए से इस कार्रवाई को अंजाम देते हैं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *