सऊदी अरब के संघीय सूचना मंत्री फव्वाद चौधरी ने एक बयान देते हुए बताया कि ईद के खास मौके पर सऊदी अरब की सरकार की तरफ से मुसलमानों को एक खास तोहफा दिया जाएगा
क्योंकि ईदुल अज़हा मुसलमानों के लिए एक बहुत बड़ा त्यौहार है इसलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल सऊदी सरकार ने फैसला किया है
कि पाकिस्तान के 50 कैदियों को बकरा ईद के मुबारक मौके पर रिहा कर दिया जाएगा जिनको लाने के लिए सरकार जहाज भेजेगी।
मंगलवार के दिन संघीय कार्यालय की बैठक में ब्रीफ़िंग देते हुए संघीय मन्त्री के द्वारा आगे कहा गया कि गम्भीर अपराधों के चलते सभी पाकिस्तानी कैदियों को वापस लाने का काम चल रहा है।
बताया जा रहा है कि अब तक सैकड़ों की तादाद में कैदी को वापस अपने देश लौट चुके हैं फव्वाद ने बताया कि जब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान के दौरे पर आए थे तभी उन्होंने पाकिस्तान के सभी कैदियों को छोड़ने का फैसला किया था।
उन्होंने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि रिहाई का यह काम निरंतर रूप से चल रहा है यह बहुत बड़ी सेवा है। 10 मई 2021 को संघ मंत्री के द्वारा जद्दा में उर्दू न्युज़ से बात करते बताया गया था
कि प्रधानमंत्री इमरान खान के दौरे में होने वाले अनुबंधों के बाद सऊदी अरब की जेल के अंदर मौजूद पाकिस्तान के 1100 कैदियों को वापस ले जाया जाएगा। यह कैदी अपनी सजा का एक बड़ा हिस्सा अब तक काट चुके हैं
उनकी सजा की अवधि अब थोड़ी ही रह गई है यह भी कहा गया है कि यह सुविधा गम्भीर अपराध से जुड़े हुए आरोपियों को नहीं दी जाएगी।