Connect with us

Saudi Arab

ईद के खास मौके पर सऊदी ने मुसलमानों के नाम किया इतना बड़ा तोहफ़ा,तोहफा सुनते ही मुसलमानो के आँखों में आया आंसू

000 J429D 1

सऊदी अरब के संघीय सूचना मंत्री फव्वाद चौधरी ने एक बयान देते हुए बताया कि ईद के खास मौके पर सऊदी अरब की सरकार की तरफ से मुसलमानों को एक खास तोहफा दिया जाएगा

क्योंकि ईदुल अज़हा मुसलमानों के लिए एक बहुत बड़ा त्यौहार है इसलिए यह बड़ा फैसला लिया गया है। दरअसल सऊदी सरकार ने फैसला किया हैScreenshot 81

कि पाकिस्तान के 50 कैदियों को बकरा ईद के मुबारक मौके पर रिहा कर दिया जाएगा जिनको लाने के लिए सरकार जहाज भेजेगी।

Advertisement

मंगलवार के दिन संघीय कार्यालय की बैठक में ब्रीफ़िंग देते हुए संघीय मन्त्री के द्वारा आगे कहा गया कि गम्भीर अपराधों के चलते सभी पाकिस्तानी कैदियों को वापस लाने का काम चल रहा है।images 19

बताया जा रहा है कि अब तक सैकड़ों की तादाद में कैदी को वापस अपने देश लौट चुके हैं फव्वाद ने बताया कि जब सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान पाकिस्तान के दौरे पर आए थे तभी उन्होंने पाकिस्तान के सभी कैदियों को छोड़ने का फैसला किया था।

उन्होंने कहा कि हमें इस बात की बेहद खुशी है कि रिहाई का यह काम निरंतर रूप से चल रहा है यह बहुत बड़ी सेवा है। 10 मई 2021 को संघ मंत्री के द्वारा जद्दा में उर्दू न्युज़ से बात करते बताया गया था

070319 MAIN Crown Prince Mohammed bin Salman standing behind his father King Salman bin Abdulaziz 1140x640 1

कि प्रधानमंत्री इमरान खान के दौरे में होने वाले अनुबंधों के बाद सऊदी अरब की जेल के अंदर मौजूद पाकिस्तान के 1100 कैदियों को वापस ले जाया जाएगा। यह कैदी अपनी सजा का एक बड़ा हिस्सा अब तक काट चुके हैं

Advertisement

उनकी सजा की अवधि अब थोड़ी ही रह गई है यह भी कहा गया है कि यह सुविधा गम्भीर अपराध से जुड़े हुए आरोपियों को नहीं दी जाएगी।

Advertisement