Connect with us

Lebanon

ऑस्ट्रेलिया ने हज़बुल्लाह समूह को आतंकवाद करार दिया,कोई भी मदद करने पर लगी पाबन्दी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 14T124931.040

ऑस्ट्रेलिया के द्वारा हज़बुल्लाह के सभी यूनिट को आतंकवादी संगठन करार दे दिया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल हज़बुल्लाह के हथियार की यूनिट को आतंकवादी संगठन की श्रेणी में शामिल किया गया था।

AP 67546754567 1200x800 1

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के आंतरिक मंत्री एंड्र्यू का कहना है कि हज़बुल्लाह से आतंकवादी हमले का खतरा है और यह आतंकवादी संगठन की मदद करते हैं।

Advertisement

5e065ee5 eeec 4617 b601

उनका आगे कहना था कि आस्ट्रेलिया को हज़बुल्लाह से वास्तविक खतरा है खयाल रहे के कई पश्चिमी देश के द्वारा हज़बुल्लाह को आतंकवादी संगठन करार दे दिया गया है। कुछ देश ऐसे भी हैं जो कि संगठन के राजनीतिक विंग को मंजूरी देने के मामले में खौफ का शिकार हैं क्योंकि उन्हें यह डर है कि इससे लेबनान को खतरा हो सकता है और अधिकारियों के साथ संपर्क करने में बाधा पड़ सकती है।

1297551 708197301

 

हज़बुल्लाह राजनीतिक संगठन और दहशत गर्द संगठन दोनों के तौर पर गतिविधि में हैं। इसके अलावा यह समूह लेबनान के शिया बिरादरी को बुनियादी सुविधा भी प्रदान करने में लगा है। अब्दुल्ला की मेंबर शिप या उसे वित्तीय सहायता प्रदान करने पर अब से ऑस्ट्रेलिया में पाबंदी लगा दी गई है।

000 9mq7jn

 

ख्याल रहे कि ऑस्ट्रेलिया में लेबनान से संबंध रखने वाले लोगों की एक बड़ी तादाद रहती है। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा यह फैसला करने की वजह बयान नहीं किया गया हालांकि यह एक ऐसे वक्त किया गया है जबकि लेबनान राजनीतिक और आर्थिक संकटों से जूझ रहा है। लेबनान की करीब 80% आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है।

Advertisement