ऑस्ट्रेलिया के द्वारा हज़बुल्लाह के सभी यूनिट को आतंकवादी संगठन करार दे दिया गया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की तरफ से केवल हज़बुल्लाह के हथियार की यूनिट को आतंकवादी संगठन की श्रेणी में शामिल किया गया था।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया के आंतरिक मंत्री एंड्र्यू का कहना है कि हज़बुल्लाह से आतंकवादी हमले का खतरा है और यह आतंकवादी संगठन की मदद करते हैं।
उनका आगे कहना था कि आस्ट्रेलिया को हज़बुल्लाह से वास्तविक खतरा है खयाल रहे के कई पश्चिमी देश के द्वारा हज़बुल्लाह को आतंकवादी संगठन करार दे दिया गया है। कुछ देश ऐसे भी हैं जो कि संगठन के राजनीतिक विंग को मंजूरी देने के मामले में खौफ का शिकार हैं क्योंकि उन्हें यह डर है कि इससे लेबनान को खतरा हो सकता है और अधिकारियों के साथ संपर्क करने में बाधा पड़ सकती है।
हज़बुल्लाह राजनीतिक संगठन और दहशत गर्द संगठन दोनों के तौर पर गतिविधि में हैं। इसके अलावा यह समूह लेबनान के शिया बिरादरी को बुनियादी सुविधा भी प्रदान करने में लगा है। अब्दुल्ला की मेंबर शिप या उसे वित्तीय सहायता प्रदान करने पर अब से ऑस्ट्रेलिया में पाबंदी लगा दी गई है।
ख्याल रहे कि ऑस्ट्रेलिया में लेबनान से संबंध रखने वाले लोगों की एक बड़ी तादाद रहती है। ऑस्ट्रेलिया के द्वारा यह फैसला करने की वजह बयान नहीं किया गया हालांकि यह एक ऐसे वक्त किया गया है जबकि लेबनान राजनीतिक और आर्थिक संकटों से जूझ रहा है। लेबनान की करीब 80% आबादी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रही है।