ऊर्जा आर्थिक और वित्तीय संकटों का शिकार देश लेबनान के द्वारा इंटरनेट लेबनान 2021 का ताज अपने नाम कर लिया गया है।
सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बेहद बुनियादी जरूरतों की कमी का सामना करने वाले देश लेबनान ने मिस इंटरनेट लेबनान के टाइटल के लिए मुकाबला आयोजित किया है। हालांकि वहां पर ज्यादातर लोगों के पास अपना इंटरनेट बहाल रखने के लिए बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
एक सोशल मीडिया यूजर्स लामा सलीम के द्वारा ट्वीट किया गया मेरा ख्याल था कि मैंने अपनी ज़िंदगी मे कुछ बदरीन देखा लेकिन अब मैं देखता हूं कि हमारे पास 2021 के लिए मिस इंटरनेट लेबनान है।
खयाल रहे कि लेबनान में गर्मियों के मौसम के दौरान लंबे ब्लैकआउट की वजह से 200 से ज्यादा कारोबार अपने दरवाजे बंद करने पर मजबूर हो गए थे वैश्विक बैंक के आंकड़ों से मालूम चलता है कि लेबनान की अर्थव्यवस्था 2020 के दौरान 20% सिकुड़ गया है ओर इस साल इसके अतिरिक्त 9.5% सिकुड़ चुका है।
आर्थिक संकट की वजह से लेबनान पाउंड के द्वारा ब्लैक मार्केट में अपनी कीमत का 90% से ज्यादा खो दिया है लेबनान जैसे घराने जो कभी तुरकि या साइप्रस में सालाना छुट्टियों को गुजारने को अफोर्ड कर पाते थे वह अब मुश्किल से अपने बुनियादी जरूरतों को भी पूरा कर पाते हैं।