Connect with us

Lebanon

बिजली संकट से जूझ रहे लेबनान ने अयोजित किया मिस इंटरनेट, हर तरफ उड़ी हँसी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 06T160638.448

ऊर्जा आर्थिक और वित्तीय संकटों का शिकार देश लेबनान के द्वारा इंटरनेट लेबनान 2021 का ताज अपने नाम कर लिया गया है।

2905236 1829795991

सऊदी अरब के अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बेहद बुनियादी जरूरतों की कमी का सामना करने वाले देश लेबनान ने मिस इंटरनेट लेबनान के टाइटल के लिए मुकाबला आयोजित किया है। हालांकि वहां पर ज्यादातर लोगों के पास अपना इंटरनेट बहाल रखने के लिए बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisement

एक सोशल मीडिया यूजर्स लामा सलीम के द्वारा ट्वीट किया गया मेरा ख्याल था कि मैंने अपनी ज़िंदगी मे कुछ बदरीन देखा लेकिन अब मैं देखता हूं कि हमारे पास 2021 के लिए मिस इंटरनेट लेबनान है।

Advertisement

खयाल रहे कि लेबनान में गर्मियों के मौसम के दौरान लंबे ब्लैकआउट की वजह से 200 से ज्यादा कारोबार अपने दरवाजे बंद करने पर मजबूर हो गए थे वैश्विक बैंक के आंकड़ों से मालूम चलता है कि लेबनान की अर्थव्यवस्था 2020 के दौरान 20% सिकुड़ गया है ओर इस साल इसके अतिरिक्त 9.5% सिकुड़ चुका है।

Advertisement

1283446 1764470190

आर्थिक संकट की वजह से लेबनान पाउंड के द्वारा ब्लैक मार्केट में अपनी कीमत का 90% से ज्यादा खो दिया है लेबनान जैसे घराने जो कभी तुरकि या साइप्रस में सालाना छुट्टियों को गुजारने को अफोर्ड कर पाते थे वह अब मुश्किल से अपने बुनियादी जरूरतों को भी पूरा कर पाते हैं।

Advertisement