वर्ल्ड बैंक के द्वारा लेबनान के सरकारी स्कूल के टीचर को आर्थिक संकट से बचने की मदद के तौर पर 37 million-dollar के फंड को जारी करने के लिए रजामंदी जताई गयी है।
एएफपी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड बैंक की तरफ से जारी किए गए एक बयान में बताया गया है
कि कॉमनवेल्थ डेवलपमेंट एजेंसी लेबनान सीरिया संकट ट्रस्ट फंड के जरिए से रकम का भुगतान करेगा।इस विशेष मदद का मकसद सीरिया के शरणार्थियों को पनाह देने वाले लेबनान कम्युनिटी की हालत में बहाली करना है।
इस मदद का इस्तेमाल लेबनान में तेज आर्थिक और वित्तीय संकट से दो-चार होने वाले सरकारी स्कूलों के टीचर को मदद प्रदान करने की कोशिश की जाए। फंड का भुगतान करने से इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि टीचर स्कूलों के बहाली में अपने भरपूर सेवा को पेश कर सकें।
वर्ल्ड बैंक की तरफ से इस सम्बंध में आगे कहा गया है कि सरकार के आवेदन के बदले में शिक्षण सेशन 2021 से 2022 के लिए दी जा रही है लेबनान इस वक्त सीरिया की जंग से आगे बढ़ने वाले 10 लाख से ज्यादा सीरिया के शरणार्थियों का हमदर्द बना हुआ है।
ऐसे आधुनिक संकट से दो चार है जिसे कि इस आधुनिक दौर में सबसे बेकार स्थिति बताई गई है।
यहां इस वक़्त करीब 80 प्रतिशत से ज़्यादा की आबादी ग़रीबी रेखा के नीचे की ज़िन्दगी गुज़ार रही है और स्थानीय करेन्सी ब्लैक मार्किट में डॉलर के मुकाबले मे करीब 90 प्रतिशत की दर कम कर चुकी है।