Connect with us

Lebanon

लेबनान टीचर को लिए मिली वर्ल्ड बैंक से 37 मिलियन डॉलर की मदद

gettyimages 1234845248

वर्ल्ड बैंक के द्वारा लेबनान के सरकारी स्कूल के टीचर को आर्थिक संकट से बचने की मदद के तौर पर 37 million-dollar के फंड को जारी करने के लिए रजामंदी जताई गयी है।

एएफपी न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड बैंक की तरफ से जारी किए गए एक बयान में बताया गया है

Advertisement

58868715 101

कि कॉमनवेल्थ डेवलपमेंट एजेंसी लेबनान सीरिया संकट ट्रस्ट फंड के जरिए से रकम का भुगतान करेगा।इस विशेष मदद का मकसद सीरिया के शरणार्थियों को पनाह देने वाले लेबनान कम्युनिटी की हालत में बहाली करना है।

इस मदद का इस्तेमाल लेबनान में तेज आर्थिक और वित्तीय संकट से दो-चार होने वाले सरकारी स्कूलों के टीचर को मदद प्रदान करने की कोशिश की जाए। फंड का भुगतान करने से इस बात को सुनिश्चित किया जाएगा कि टीचर स्कूलों के बहाली में अपने भरपूर सेवा को पेश कर सकें।

1325456 1303044248

वर्ल्ड बैंक की तरफ से इस सम्बंध में आगे कहा गया है कि सरकार के आवेदन के बदले में शिक्षण सेशन 2021 से 2022 के लिए दी जा रही है लेबनान इस वक्त सीरिया की जंग से आगे बढ़ने वाले 10 लाख से ज्यादा सीरिया के शरणार्थियों का हमदर्द बना हुआ है।

Advertisement

ऐसे आधुनिक संकट से दो चार है जिसे कि इस आधुनिक दौर में सबसे बेकार स्थिति बताई गई है।

 

यहां इस वक़्त करीब 80 प्रतिशत से ज़्यादा की आबादी ग़रीबी रेखा के नीचे की ज़िन्दगी गुज़ार रही है और स्थानीय करेन्सी ब्लैक मार्किट में डॉलर के मुकाबले मे करीब 90 प्रतिशत की दर कम कर चुकी है।

Advertisement