Connect with us

Lebanon

लेबनान प्रधानमंत्री ने अपनी जनता से किया हमेशा सच बोलने का वादा, कहा कभी नही बोलूंगा झूट

8 px 2021 08 01T122539.685

लेबनान के नए प्रधानमंत्री के तौर पर नामित होने और सरकारी जिम्मेदारियां सौंपे जाने के बाद अपने

सबसे पहले इंटरव्यू के दौरान नजीब मिकाती के द्वारा लेबनान की जनता से यह वादा किया गया है कि वह हर चीज के बारे में केवल सच ही बोलेंगे।

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक लेबनान के अरबपति व्यक्ति नजीब मिकाती ने पिछले दिनों लेबनान पार्लिमेंट की का समर्थन हासिल करते हुए 118 में 72 वोट अपने नाम कर लिए थे।

1336641 54010161 arab news

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री सआद हरीरी की जगह ले गए जिन्होंने हुकूमत बनाने के लिए राष्ट्रपति मिशेल ऑन के साथ 9 महीने के नाकाम चर्चा के बाद 15 जुलाई को मंत्रालय के पद से इस्तीफा दे दिया था।

लेबनान के अखबार अल निहार के एडिटर चीफ नायला के साथ एक खास इंटरव्यू मैंने जीत ने बताया

Advertisement

1181771 2141893816

कि अंतर्राष्ट्रीय और अमेरिकी दावा है कि लेबनान का खात्मा नहीं हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि विशेषज्ञों के द्वारा सरकार संगठित की जाए और ईंधन की कमी के नतीजे में प्रभावित हुआ है

जबकि हाल ही में बिजली के बंदिश की वजह से भी हुई है। बिजली की समस्या को हल करने की जरूरत पर खास चर्चा की है

Advertisement

gettyimages 1234001549 middle east monitor

और कहा है कि इसका जल्द से जल्द निवारण किया जाना चाहिए।

Advertisement